तलाक क्यों होता है – ज्यादातर लड़के-लड़कियों का ये सपना होता है कि उनकी शादी जिससे भी हो वो उनके साथ प्यार से रहें और उनकी हर बात को समझे, लेकिन जब किसी को उनके मन मुताबिक पार्टनर नहीं मिलता है और उनकी हर उम्मीद पर पानी फिर जाता है तो ऐसेमें में रिश्ते बनने से पहले ही बिखर जाते हैं और फिर दोनों के बीच प्यार कम लाड़ाई-झगड़ा ज्यादा देखने को मिलता है. जिनके साथ हमें पूरा जीवन काटना होता है उनके साथ प्यार और विश्वास होना भी बेहद जरूर होता है, लेकिन अगर किसी रिश्ते में शक की बुनियाद खड़ी हो जाती हो जाती है, तो पार्टनर्स के बीच झगड़े हर समय होने लगते हैं, जो एक दिन तलाक की वजह बन जाते हैं.
वहीं आज हम आपको ऐसी वजह बताने जा रहे हैं जिसके चलते पति-पत्नी के बीच तलाक होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है, तो आइए बताते हैं आपको बाते हैं ऐसी 4 वजह जिसे जानने के बाद आप अपने बिगड़ते रिश्ते को बचा सकते हैं…
एक दूसरे का ख्याल न रखना
शादी के कुछ दिनों तक तो पति-पत्नी एक-दूसरे का बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं, हर छोटी सी छोटी चीजों के बारे में जानकारी लेते हैं लेकिन शादी के बाद जैसे-जैसे समय बीतता चला जाता है तो वैसे-वैसे पार्टनर भी एक दूसरे का ख्याल रखना छोड़ देते हैं, जोकि बेहद गलत है आपको जिनके साथ पूरी जिंदगी गुजारनी है और आप उनका ही ख्याल नहीं रखोंगे तो ये आगे आकर तलाक का कारण बन जाता है.
रोजाना लड़ाई-झगड़ा होना – तलाक क्यों होता है
जो पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा करने लगते हैं, तो दोनों के संबंधों में दरार पड़ने में देर नहीं लगती है और बाद में फिर तलाक तक की नौबत आन पड़ती है. इसलिए हो सके तो एक-दूसरे को समझिए और हल निकालने की कोशिश करें कि आखिर आपके बीच में ऐसी लड़ाईयां क्यों होती हैं.
ज्यादा उम्मीद रखना
शादी से पहले और बाद में पार्टनर्स एक-दूसरे को लेकर काफी उम्मीद लगाने लगते हैं, जोकि बेहद गलत है क्योंकि बाद में जब आपकी उम्मीदें पूरी नहीं हो पाती हैं तो तलाक की नौबत आ जाती है.
जबरदस्ती में हुई शादी – तलाक क्यों होता है
ऐसा देखा गया कि जब किसी लड़के या फिरी लड़की की शादी घर वाले जबरदस्ती कर देते हैं तो वो दवाब में आकर तो शादी कर लेते हैं लेकिन इसका भुगतान उनके पार्टनर को देना पड़ता है और वो शादियां सफल नहीं हो पाती हैं. दोनों के बीच लड़ाईयां होने लगती हैं और प्यार तो रहता ही नहीं हैं जिसके चलते एक दिन तलाक होने पर सब खत्म हो जाता है.
और पढ़ें: पैरों में सूजन के कारण क्या हो सकते हैं? कम करने के घरेलू नुस्खे