Trending

AC Water Benefits: गर्मियों में एसी से निकलने वाले पानी का फायदेमंद इस्तेमाल कैसे करें और किन बातों का रखें ध्यान? जानिए पूरी जानकारी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 03 Jun 2025, 12:00 AM | Updated: 03 Jun 2025, 12:00 AM

AC Water Benefits: गर्मी के मौसम में हर घर में एयर कंडीशनर (एसी) का इस्तेमाल आम बात हो गई है। एसी से ठंडक तो मिलती ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी से निकलने वाला पानी भी कई तरह से काम आ सकता है? अक्सर इस पानी को बेकार समझकर नालियों में बहा दिया जाता है, लेकिन यह पानी काफी हद तक शुद्ध होता है और इसे विभिन्न उपयोगों में लाया जा सकता है। आइए जानते हैं एसी के पानी के फायदे और इसे कैसे सही तरीके से इस्तेमाल करें।

और पढ़ें: Health Tips for Summer: गर्मियों में किन सब्जियों से रहें सावधान! जानिए सेहत के लिए हानिकारक सब्जियों की लिस्ट

एसी से निकलने वाला पानी कैसे बनता है? (AC Water Benefits)

एसी में हवा को ठंडा करने के दौरान हवा की नमी (मॉइश्चर) कंडेंसेट होकर पानी में बदल जाती है। यही पानी एसी की पाइप से बाहर निकलता है। हालांकि यह पानी पीने योग्य नहीं होता क्योंकि इसमें हवा से आने वाली धूल और अन्य सूक्ष्म कण मिल सकते हैं। फिर भी इसके कई उपयोग घरेलू और बागवानी के लिए फायदे मंद होते हैं।

एसी के पानी का उपयोग कहां-कहां करें?

पौधों की सिंचाई:

एसी से निकलने वाला पानी पौधों को देने के लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है। इसमें क्लोरीन या अन्य रासायनिक तत्व नहीं होते, जिससे यह पौधों के लिए सुरक्षित होता है। आप इसे अपने गमलों या बागीचे में सीधे डाल सकते हैं। इससे जल संरक्षण भी होता है और पानी की बचत भी।

AC Water Benefits
Source – google

सफाई के काम:

एसी का पानी फर्श, खिड़कियां, बालकनी या घर के अन्य हिस्सों को साफ करने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पानी शुद्ध होता है और घरेलू सफाई के लिए उपयोगी साबित होता है।

गाड़ी धोना:

अगर आपके पास वाहन है तो आप इसे धोने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। एसी का पानी साबुन या डिटर्जेंट के साथ मिलाकर गाड़ी की सफाई में लगाया जा सकता है।

एयर कूलर में पानी भरना

गर्मी में एयर कूलर का इस्तेमाल भी काफी होता है। एसी के पानी को आप कूलर में डाल सकते हैं, जिससे साफ और ठंडा पानी मिलता है। यह पानी कूलर की टंकी को भी स्वच्छ रखने में मदद करता है।

AC Water Benefits
Source – google

इन्वर्टर की बैटरी में न डालें एसी का पानी

एसी से निकले पानी को इन्वर्टर या किसी भी बैटरी में डालना बिल्कुल सही नहीं होता। बैटरी कंपनियां भी स्पष्ट रूप से बताती हैं कि केवल डिस्टिल्ड वाटर ही बैटरी में डाला जाना चाहिए। एसी के पानी में कुछ अशुद्धियां हो सकती हैं जो बैटरी की लाइफ को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए इस पानी को इन्वर्टर की बैटरी में डालने से बचें।

इस तरह छोटे-छोटे बदलाव से न केवल आपकी बचत होगी, बल्कि पर्यावरण की भी रक्षा होगी। इस गर्मी में जब भी एसी चलाएं, उसके पानी का सदुपयोग जरूर करें और जल संरक्षण की दिशा में एक कदम बढ़ाएं।

और पढ़ें: Summer Care Tips: जलवायु परिवर्तन के कारण कम तापमान में भी महसूस हो रही अधिक गर्मी, स्वास्थ्य के लिए बन सकती है गंभीर चुनौती

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds