Monsoon Bike Riding Tips: बरसात के दिनों में ऐसे रखें अपनी बाइक का ख्याल, इस तरह रखें सुरक्षित

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 21 Jul 2024, 12:00 AM | Updated: 21 Jul 2024, 12:00 AM

भीषण गर्मी के बाद आखिरकार बारिश का मौसम आ ही गया है। यह मौसम गर्मी से राहत तो देता है लेकिन बाइक सवारों के लिए कई तरह की परेशानियां भी लेकर आता है। गीली सड़कें, कम विजिबिलिटी और फिसलन भरी सड़कें दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा देती हैं। इसलिए इस मौसम में बाइक चलाते समय अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

और पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में जबरदस्त इजाफा! जानिए कितनी है ओला-बजाज, TVS समेत अन्य कंपनियों की सालाना बिक्री

समय-समय पर करें बाइक की ऑयलिंग

बरसात के मौसम में बाइक को ग्रीस लगाना बहुत ज़रूरी है। रोज़ाना बारिश के कारण बाइक पर की गई ग्रीसिंग बह जाती है। इसलिए बाइक के सभी चलने वाले हिस्सों को जंग लगने से बचाने और इन हिस्सों की सही तरह से काम करने के लिए बाइक में नियमित रूप से ऑयलिंग करना ज़रूरी है।

motorcycle maintenance sprays
Source: Google

बैटरी पर ध्यान देना जरूरी

मानसून के मौसम में बाइक को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैटरी का ध्यान रखें। अगर आपकी गाड़ी की बैटरी पुरानी हो गई है, तो आप उसे बदल सकते हैं। इसके अलावा बैटरी को बारिश के पानी से बचाने के लिए आप बैटरी कनेक्टर पर पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं।

टायर और एयर प्रेशर का रखें ध्यान

यह बहुत ज़रूरी है कि आपकी मोटरसाइकिल के टायर बारिश के मौसम में अच्छी स्थिति में रहें। एक अच्छा टायर फिसलन भरी गीली सतहों पर पकड़ बनाए रखने में मदद करता है। अगर टायर में पर्याप्त पकड़ नहीं है, तो यह सड़क से ऊपर उठते पानी पर हिलना शुरू कर देगा, जिससे टायर सड़क से संपर्क खो देगा और शायद सड़क दुर्घटना का कारण बन जाएगा।

ब्रेक्स और लाइट्स का रखें ध्यान

बाइक में लगे सभी उपकरणों की जांच करें। वायरिंग भी चेक करें। सुनिश्चित करें कि बाइक में कोई भी तार ढीला न हो। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की भी जांच करें, क्योंकि मानसून के दौरान खराब वायरिंग की वजह से इसमें दिक्कत आ सकती है।

बाइक को रखें साफ

आपको अपनी मोटरसाइकिल को रोजाना साफ करना चाहिए ताकि बाइक और उसके सभी हिस्सों से गंदगी साफ हो जाए। इसके अलावा, राइडिंग गियर की भी जांच होनी चाहिए। यह महत्वपूर्ण है कि आपका हेलमेट, जैकेट और दस्ताने सूखे हों ताकि आप अगले दिन सुरक्षित रूप से सवारी कर सकें।

clean bike during rainy days
source: Google

सेफ्टी टूल्स

बारिश में बाइक चलाते समय आप सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते। इसलिए हेलमेट और रेनकोट आदि जरूर पहनें। हेलमेट सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण है। बारिश में हेलमेट पहनने से आपके सिर और चेहरे को पानी से बचाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा एक अच्छा रेनकोट, दस्ताने और वाटरप्रूफ जूते पहनें।

और पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ छोटी सी लापरवाही बन सकती है जानलेवा, बचाव के लिए अपनाएं ये फायर सेफ्टी टिप्स

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds