Trending

रॉकेट नहीं, गुब्बारे में बैठकर अब आप भी कर सकते हैं अंतरिक्ष की सैर, लगाने होंगे मात्र इतने रुपये

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 23 Feb 2024, 12:00 AM | Updated: 23 Feb 2024, 12:00 AM

अंतरिक्ष की सैर करने का सपना हर किसी व्यक्ति का होता है, लेकिन सभी को यह मौका नही मिलता, वैज्ञानिकों और ब्रह्मांड पर रिसर्च कर रहे लोगों के आलावा शायद ही कोई व्यक्ति ने अंतरिक्ष की दुनिया में कदम रखा हो. लेकिन अब लोगों का अंतरिक्ष के करीब तक पहुंचने का सपना सच होने वाला है, क्योंकी फ्लोरिडा की एक कंपनी ने हॉट एयर बैलून का हाईटेक वर्जन तैयार किया है, जिससे लोग अंतरिक्ष पर्यटक का लुफ्त उठा पाएंगे.

और पढ़ें: मृत्युदंड पाने वाले अपराधी को दोबारा मिल सकती है सजा, जानिए क्या कहता है कानून

ह्यूमन स्पेस फ्लाइट से अंतरिक्ष की सैर

प्राकृतिक आपदाओं से घिरी हुई धरती को छोड़ धनी लोगों में अंतरिक्ष की सैर करने का जुनून सवार है. सबसे अमीर बिजनेसमैन जेफ बेजोस ने अपने भाई और एक अन्य व्यक्ति के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाले है. फ्लोरिडा की एक कंपनी ने हॉट एयर बैलून का हाईटेक वर्जन के माध्यम से स्पेस टूरिस्ट को अंतरिक्ष के एक किनारे तक सैर कराने की योजना बना रही है. इस बैलून से जुड़े कैप्सूल में एक पायलट के साथ 8 मुसाफिरों के बैठने की जगह होगी. जिसमे बैठकर व्यक्ति अंतरिक्ष के मुहाने तक जा सकेंगे. यात्रियों के बैठने वाले कैप्सूल का व्यास 5 मीटर जबकि ऊपर बंधे गुब्बारे का व्यास 100 मीटर होगा.

92 लाख प्रति व्यक्ति किराया

फ्लोरिडा स्थित ह्यूमन स्पेस फ्लाइट कंपनी ने वर्ष 2021 से इस योजना का आरंभ किया था. अब कंपनी 2024 में अपना पहला मिशन लांच करने जा रही है. इस कंपनी में शुरआती स्पेस टूर के लिए बैलून का रिजर्वेशन भी शुरू हो गया है. स्पेस फ्लाइट कंपनी ने अंतरिक्ष की सैर करने वाले टूरिस्ट के लिए 125000 डॉलर यानी की भारतीय रुपए में 92 लाख रुपए किराया निर्धारित किया है. इतने महंगे किराए को देखते हुए इस बैलून में केवल अमीर और महंगे शौक रखने वाले ही सफर कर पाएंगे.

इस कंपनी ने रिफंडेबल रिजर्वेशन डिपोजिट अमाउंट की शुरआत की है, इसमें पैसेंजर को एक बार में ज्यादा डाउनपेमेंट देना होगा, बाद में बुकिंग के दौरान उनके किराए से यह रकम कम कर दी जाएगी. इस कंपनी द्वारा निर्मित हाईटेक बैलून ने सबसे पहले 18 जून 2018 को उड़ान भरी थी, यह उड़ान फ्लोरिडा के टिटसविले के स्पेस्पोर्ट से लांच हुई थी. इस बैलून पर लगे कैमरों ने सूर्योदय के वक्त पृथ्वी की अदभुत तस्वीर खींची थी.

और पढ़ें: मार्खोर: सांपों को चबाने वाला पाकिस्तान का वो बकरा, जिसका ISI से है सीधा संबंध

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds