जब कमल हासन की एक गलती की वजह से लोगों ने फाड़ दी सुपरस्टार राजेश खन्ना की शर्ट

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 05 Jan 2024, 12:00 AM | Updated: 05 Jan 2024, 12:00 AM

एक्टर राजेश खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे सुपरस्टार जिन्होंने कई सारी हिट फ़िल्में दी और एक बार 3 साल तक लगातार उन्होंने 17 हिट फिल्में दी. राजेश खन्ना इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर थे जिनके दमदार अभिनय से इंडस्ट्री को एक नयी पहचान मिली. कहा जाता था कि एक्टर राजेश खन्ना जिस भी फिल्म में काम करते थे उसका हिट होना तय था. राजेश खन्ना ने जहाँ बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था तो वहीं वो साउथ रीमेक में भी काम करते थे और इस वजह से राजेश खन्ना की कई साउथ के कलाकारों से भी पहचान हो गई थी. लेकिन इस बीच एक घटना वो भी हुई जब साउथ एक्टर कमल हसन की वजह से एक्टर राजेश खन्ना बड़ी परेशानी में फंस गये थे.

Also Read- बच्चन परिवार के ये दो शख्स बने रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय की दुश्मनी की वजह. 

कमल हासन ने सुनाया किस्सा 

इस किस्से का खुलासा कमल हासन ने अपने एक इंटरव्यू में किया. कमल हासन ने बताया ये वो समय था जब एक्टर राजेश खन्ना ने फिल्मी करियर में कई साउथ रीमेक में भी काम किया और इस दौरान एक्टर राजेश खन्ना की कई साउथ के कलाकारों से भी पहचान हो गई थी. वहीं इस बीच साउथ फिल्मों के रीमेक के दौरान ही कमल हासन से भी राजेश खन्ना की अच्छी दोस्ती हो गई थी. राजेश खन्ना कमल हासन के एक्टिंग पसंद करते थे और कमल हासन को भी सुपरस्टार राजेश खन्ना के अभिनय पसंद आता था.

superstar Rajesh Khanna Kamal Haasan
Source- Google

थिएटर में हुई थी ये घटना 

इंटरव्यू में राजेश खन्ना से जुड़े किस्से के बारे में बताते हुए कमल ने कहा ‘हम दोनों अक्सर मिला करते थे और सिनेमा पर डिस्कशन करते थे. एक बार वे चेन्नई आए हुए थे तो मैंने सोचा उन्हें ​फिल्म दिखाई जाए. मैं उन्हें अमेरिकन मूवी The Swarm दिखाने ले गया लेकिन मैंने उन्हें बताया नहीं कि हम शहर के बीच स्थित एक थिएटर में जा रहे हैं.’

इसी के बीच ‘जब हम वहां पहुंचे तो राजेश खन्ना को पता लगा कि हम दर्शकों से भरे एक थिएटर में फिल्म देखने पहुंचे हैं. वे तब सुपरस्टार बने थे, तब से किसी पब्लिक थिएटर में नहीं गए थे. मेरे कहने पर वे थिएटर में फिल्म देखने लगे. थिएटर में अंधेरा था इसलिए पहले कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन फिल्म खत्म होने से पहले उन्हें घबराहट होने लगी कि राजेश  खन्ना को लोगों ने पहचान लिया तो दिक्कत हो जाएगी और उन्होंने राजेश खन्ना से फिल्म खत्म होने से पहले थिएटर से निकल जाने को कहा लेकिन ‘राजेश खन्ना ने इंकार कर दिया और फिल्म को एंड तक एंजॉय की.

लोगों ने फाड़ दी राजेश खन्ना साहब की शर्ट 

Rajesh Khanna
Source- Google

वहीं फिल्म खत्म हुई और लोगों ने उन्हें पहचान लिया फिर मिलेनियम स्टार को छूने और देखने के लिए हंगामा शुरू हो गया. वहीँ इस दौरान वो यह सिचुएशन देखकर घबरा गये. इसके बाद  कमल ने बॉडीगार्ड की तरह मिलेनियम स्टार को बचाने की कोशिश की ताकि वे लोगों के बीच ना घिर जाएं और लोगों से बचाते हुए किसी तरह थिएटर से निकलकर गाड़ी तक पहुंचे लेकिन इस दौरान खन्ना साहब का शर्ट फट गयी. वहीं दूसरी तरफ राजेश खन्ना एक बच्चे की तरह इस पूरी सिचुएशन पर हंस रहे थे.’ वहीं कमल हसन ने बताया कि काका हंस रहे थे लेकिन उनकी तो हालत खराब हो गयी थी और उन्हें ये डर सता रहा था कैसे वो यहाँ से बहार आयेंगे.

लगातार हिट फ़िल्में देने पहले सुपरस्टार थे राजेश खन्ना

आपको बता दें, साल 1966 में राजेश खन्ना ने फिल्म आखिरी खत से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और ये वो फिल्म थी जिसकी 1967 में भारत की पहली आधिकारिक ऑस्कर एंट्री थी और यहाँ से राजेश खन्ना के दमदार अभिनय का दौर शुरू हुआ. राजेश खन्ना ने 1969 से 1971 के बीच लगातार 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और वो लगातार हिट फ़िल्में देने पहले सुपरस्टार थे.

Also Read- जानिए क्या सच में तलाक की ओर बढ़ रहा है अमिताभ की बहू और बेटे का रिश्ता. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds