Trending

7 Fathers Day Quotes: फादर्स डे के दिन अपने पापा को भेजें ये प्यारे संदेश

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 May 2023, 12:00 AM | Updated: 08 May 2023, 12:00 AM

7 Fathers Day Quotes Hindi – मां-बाप को धरती पर भगवान से भी ऊंचा स्थान दिया गया है. मां अगर बच्चे पर अपनी ममता बरसाती है तो पिता बच्चों के लिए उस छत की तरह है, जो उन्हें हर दुख से बचाते हैं. बच्चे के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए माता पिता क्या नहीं करते. हम चाहकर भी उनके कर्ज को कभी उतार नहीं सकते. पिता का प्यार और उनके त्याग का मोल इस दुनिया में सबसे अनमोल है.

पिता का ओहदा सभी के जीवन में बहुत अहम होता है, एक पिता हमेशा अपने बच्चों को सही राह पर चलना सिखाता है. बाहर से कठोर दिखने वाले पिता का दिल अपने बच्चों के लिए कोमल और ममतामयी होता है. घर से लेकर बाहर तक की जिम्मेदारियों का भार पिता के कंधों पर होता है और वो इसे बखूबी उठाते हैं, कष्ट सहते हैं लेकिन किसी से कुछ बताते तक नहीं. पिता के बारे में अगर लिखा जाए तो शब्द खत्म हो जाएंगे. Fathers Day 2023 इस साल 18 जून को मनाया जाने वाला है. आज हम आपके लिए Fathers Day 2023 के लिए 7 बेहतरीन कोट्स लाए हैं, आप इन प्यारे संदेशों को अपने पिता के पास भेज सकते हैं.

और पढ़ें: Mothers Day Quotes Hindi : मदर्स डे के दिन अपनी मां को भेजें ये प्यारे संदेश

7 Fathers Day Quotes Hindi

7. पिता नीम के पेड़ जैसा होता है, उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है.

7 Fathers Day Quotes Hindi
Source- Nedrick News

6. दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है, जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों.

Hindi Quotes, Fathers Day
Source- Nedrick News

5. जीवन में कभी भी कोई कष्ट न मिले, अपने बच्चों के लिए ऐसी व्यवस्था एक पिता ही करता है.

Hindi quotes for Fathers day
Source- Nedrick News

4. खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता का हर कदम पर साथ होता है.

फादर्स डे कोट्स
Source- Nedrick News

3. आपके ही नाम से जाना जाता हूं पापा, भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी.

7 Fathers Day Quotes
Source- Nedrick News

2. मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में.

7 Fathers Day Quotes Hindi
Source- Nedrick News

1. आज भी ख्वाहिशें मेरी कम नहीं होतीं, तंगी के आलम में भी पापा की आंखें नम नहीं होतीं.

फादर्स डे कोट्स
Source- Nedrick News

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds