Trending

हिन्दू देवताओं पर आधारित Avatar – 2? भारत से भयंकर कनेक्शन, कमाल के VFX

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 17 Dec 2022, 12:00 AM | Updated: 17 Dec 2022, 12:00 AM

जानिए कैसी है Avatar: The Way of Water फिल्म 

Avatar (The Way of Water Movie) : जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) बड़े परदे पर रिलीज़ हो गयी है और इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही धमाल मचा दिया है. इस फिल्म Avatar 2 ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस (Box office) बंपर ओपनिंग की है. 

Also Read- RAW एजेंट के रोल में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना बनेगी उनकी दुल्हन.

Avatar 2 की कहानी

हिन्दू देवताओं पर आधारित Avatar - 2? भारत से भयंकर कनेक्शन, कमाल के VFX — Nedrick Newsये फिल्म अवतार 2 पंडोरी की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है. अवतार पार्ट वन में दिखाया गया था कि इंसान अपने मतलब के लिए पेंडोरा वासियो जैसे लोगों के अवतार को तैयार करते हैं और उन्हें प्रयोगशाला से नियंत्रित करते हैं. वहीं अवतार-2 में कहानी दस साल आगे बढ़ गई है. हिन्दू देवताओं पर आधारित Avatar - 2? भारत से भयंकर कनेक्शन, कमाल के VFX — Nedrick News

इस फिल्म में जेम्‍स सुली का पर‍िवार अपनी ज‍िंदगी और पेंडोरा ग्रह पर अपनी ज‍िंदगी जी रहा है लेकिन आकाशवास‍ियों ने फिर से उन्‍हें ढूंढने की कोश‍िश शुरू कर दी है. सुली के परिवार में अब उनके 4 बच्‍चे भी हैं. दो लड़के हैं दो लड़कियां हैं. लेकिन अब पुराने दुश्‍मन लौट आए हैं और आकाशवास‍ियों ने उनपर हमला कर द‍िया है. ऐसे में अपने परिवार की रक्षा के लिए सुली और उसका परिवार अपना जंगल छोड़ तटीय इलाके एक दूसरे गांव की तरफ बढ़ते हैं और यहां से शुरू होता है उनका पानी का सफर. जंगल के ये ‘नावी’ अब तटीय कबीले का ह‍िस्‍सा बन पानी की दुन‍िया से रूबरू होते हैं. वहीँ इस फिल्‍म का एक-एक सीन बड़ा भी खूबसूरत है और ये खूबसूरती नकली और बनावटी नहीं लगती है. वहीं इस फिल्म के शानदार विजुअल, पानी के अंदर के दृश्य और बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी के जरिए पेश किया गया है.

भारत से क्या है इस फिल्म का कनेक्शन 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये फिल्म का बनाने का सपना जेम्स कैमरून ने अपने एक सपने में देखा था. जिसके बाद उन्होंने इस विषय पर फिल्म बनाने की सोची. वहीं इस फिल्म का कनेक्शन भारत से भी है कहा जाता है कि इस फिल्म की कहानी हवा की तरह पानी भी भारतीय पौराणिक कथाओं में वर्णित पंच तत्वों में से एक है. 

दरअसल, हमारे पौराणिक ग्रंथों में पानी में रहने वाले तरह-तरह जीवों का वर्णन किया गया है। साथ ही त्रिदेवों में से एक भगवान विष्णु ने दुनिया को बचाने के लिए मत्स्य अवतार भी लिया था। यह भगवान विष्णु के 10 अवतारों में से उनका प्रथम अवतार है। ऐसे में इसे हमारी संस्कृति और मान्यताओं से जोड़ गया है. 

3800 से ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स पर र‍िलीज हुई ये फिल्म 

हिन्दू देवताओं पर आधारित Avatar - 2? भारत से भयंकर कनेक्शन, कमाल के VFX — Nedrick News

इस फिल्‍म का पहला भाग 2009 में र‍िलीज हुआ था और र‍िलीज के साथ ही इसने हंगामा मचा द‍िया था. वहीं अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट 3800 से ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स पर र‍िलीज हुआ है. जो इसे हॉलीवुड की सबसे बड़ी र‍िलीज बनाती है और ये फिल्म पूरे 3 घंटे 13 म‍िनट लंबी है. अवतार 2 के बजट की बात करें तो इस फिल्म ने बनाने में मेकर्स को 250 मिलियन डॉलर (200 करोड़ रुपये) खर्च किए हैं. 

फिल्म की पहले दिन की कमाई

हिन्दू देवताओं पर आधारित Avatar - 2? भारत से भयंकर कनेक्शन, कमाल के VFX — Nedrick News

अवतार 2 के बजट की बात करें तो इस फिल्म ने बनाने में मेकर्स को 250 मिलियन डॉलर (200 करोड़ रुपये) खर्च किये हैं यानि कि ये काफी महंगी फिल्म है. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन भारत में ही करीब 38 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं शनिवार और रविवार के लिए अभी से एडवांस बुकिंग हो रही है. जिसके हिसाब से कहा जा रहा ही कि ये फिल्म ही दूसरे-तीसरे दिन तक 40-45 करोड़ रुपये कमा लेगी. 

इन भाषाओं में रिलीज हुई ‘अवतार 2’

ये फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) फिल्म को देशभर में इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम जैसी भाषा में रिलीज कर दिया गया है और इस फिल्म में केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस, जोएल डेविड मूर, मिशेल योह, एडी फाल्को और जेमाइन क्लेमेंट जैसे सितारों ने काम किया है.

हिन्दू देवताओं पर आधारित Avatar - 2? भारत से भयंकर कनेक्शन, कमाल के VFX — Nedrick News

भारत के इस राज्य में रिलीज़ नहीं हुई फिल्म 

फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर जो  दुनियाभर में रिलीज हो गयी है पर ये फिल्म भारत के राज्य केरल (Avatar 2 ban in Kerala) के 400 थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई है. दरअसल, खबर थी कि  अवतार 2 के निर्माता थिएट्रिकल राइट्स बेचने के लिए बहुत ज्यादा रकम की मांग कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म को केरल में बैन किया गया है.

Also Read- Bikini Controversy : स्मृति ईरानी ने भी पहनी ‘भगवा बिकिनी’, कैटवॉक करते आई नजर, मचा बवाल.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds