Trending

Cirkus Trailer : रणवीर सिंह और वरुण शर्मा के हमशक्ल पर बेस्ड है ये फिल्म, जानिए क्या है कहानी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 02 Dec 2022, 12:00 AM | Updated: 02 Dec 2022, 12:00 AM

फिल्म ‘सर्कस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़ 

फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और इस फिल्म के ट्रेलर में कई सारे एक्टर और एक्ट्रेस नजर आने वाले हैं जो अपने-अपने अंदाज में दर्शकों को हँसाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं 3 मिनट 39 सेकंड ट्रेलर में बहुत कुछ देखने को मिलेगा.

Also Read- अब फील्ड मार्शल के लुक में नजर आएंगे Vicky Kaushal

ट्रेलर के अनुसार क्या होगी फिल्म की कहानी

शुक्रवार को रिलीज हुए इस फिल्म के 3 मिनट 39 सेकंड के ट्रेलर के अनुसार, इस फिल्म की कहानी 60 के दशक के एक सर्कस से शुरू होती है, जहां रणवीर सिंह एक इलेक्ट्रिक मैन किरदार में नजर आते हैं. इसके बाद शुरू होता है कन्फ्यूजन का दौर जब रणवीर सिंह और वरुण शर्मा के किरदारों के डुप्लीकेट या हमशक्ल सामने आते हैं और हमशक्ल किरदार के इर्द-गिर्द ही ये फिल्म घूमती हुई नजर आती है. इसी के साथ इस  ट्रेलर के आखिर में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एंट्री और जमनादास अनाथालय के सामने गोपाल, लक्ष्मण, माधव, लक्ष्मण और आ ई (लकी) के किरदार भी नाजर आएंगे.   वहीं अब देखना ये होगा कि इस फिल्म और क्या ट्विस्ट देखने को मिलते हैं.

जनिए फिल्म में कौन-कौन आएगा नजर 

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) का डबल रोल में नजर आएंगे तो जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) , पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) इस फिल्म की हीरोइन हैं. वहीं संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), सिद्धार्थ जाधव (Sidharth Jadhav), मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari) और अश्विनी कलसेकर समेत सभी स्टार्स भी इस फिल्म में नजर आएंगे.

फिल्म ‘द कॉमेडी ऑफ़ एरर्स’ रीमेक का ये फिल्म 

रोहित शेट्टी की यह फिल्म 1989 में आई टीवी फिल्म ‘द कॉमेडी ऑफ़ एरर्स’ की हिंदी रीमेक है, जिस पर पहले ‘दो दूनी चार’ और ‘अंगूर’ जैसी फ़िल्में बनाई जा चुकी हैं। और ये फिल्म 23 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज़ होगी.

Also Read-जानिए कौन है गोल्डी बरार, जिसने करी है सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान को मारने की साजिश,.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds