Sukesh Choudhary RCB buy: जेल में बंद कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह कोई नया केस नहीं, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मशहूर फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को खरीदने का उसका दावा है. सुकेश ने ग्लोबल ड्रिंक्स कंपनी डायजियो (Diageo) को एक चिट्ठी लिखकर आरसीबी का मालिकाना हक और पूरा ऑपरेशनल कंट्रोल लेने की पेशकश की है. डायजियो फिलहाल आरसीबी की प्रमोटर कंपनी है.
1 अरब डॉलर का ऑल-कैश ऑफर (Sukesh Choudhary RCB buy)
सुकेश ने अपनी कंपनी LS Holdings के जरिए 1 अरब अमेरिकी डॉलर, यानी करीब 8,300 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. अपने पत्र में उसने दावा किया है कि यह रकम हाल ही में बिक चुकी किसी दूसरी IPL टीम से कहीं ज्यादा है. उसने साफ किया है कि यह एक ऑल-कैश डील होगी, जिसमें किसी तरह की थर्ड पार्टी फंडिंग शामिल नहीं होगी. सुकेश का कहना है कि वह 48 घंटे के भीतर पूरा सेटलमेंट करने के लिए तैयार है.
अदार पूनावाला के नाम का भी जिक्र
दिलचस्प बात यह है कि सुकेश ने अपने पत्र में अदार पूनावाला का भी नाम लिया है. हाल ही में खबरें आई थीं कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ और पूनावाला फिनकॉर्प के चेयरमैन अदार पूनावाला आरसीबी खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं. सुकेश ने दावा किया कि उसका प्रस्ताव न सिर्फ ज्यादा बड़ा है, बल्कि ज्यादा व्यावहारिक भी है. उसके मुताबिक, LS Holdings ने आरसीबी की ब्रांड वैल्यू, उसकी विरासत और कमर्शियल पोटेंशियल को ध्यान में रखकर यह ऑफर रखा है.
RCB के सारे अधिकार शामिल होंगे
सुकेश ने कहा है कि इस डील में आरसीबी से जुड़े सभी अधिकार शामिल होंगे. इसमें टीम का नाम, ट्रेडमार्क, खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट, लीग से जुड़े अधिकार और ऑपरेशनल कंट्रोल सब कुछ शामिल रहेगा. हालांकि उसने यह भी साफ किया है कि ऑफर ड्यू डिलिजेंस और जरूरी रेगुलेटरी मंजूरी के अधीन होगा.
‘RCB मेरी होम टीम है’
अपने पत्र में सुकेश ने भावनात्मक अंदाज भी अपनाया है. उसने लिखा कि आरसीबी उसकी “होम टीम” है और उसके दिल के बहुत करीब है. सुकेश के मुताबिक, अगर यह डील होती है तो यह उन लोगों के लिए मिसाल बनेगी जो बड़े सपने देखते हैं. उसने अपनी पार्टनर और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का भी जिक्र किया और कहा कि जैकलीन का सपना था कि उनकी कोई स्पोर्ट्स टीम हो. सुकेश ने लिखा कि अगर आरसीबी उसके हाथ आती है, तो यह जैकलीन के लिए उसकी तरफ से एक गिफ्ट होगा.
कानूनी मामलों पर भी दी सफाई
सुकेश ने अपनी कानूनी परेशानियों पर भी पत्र में बात की है. उसने कहा कि उसके खिलाफ जो भी मामले हैं, वे अभी सिर्फ आरोप हैं और किसी अदालत में साबित नहीं हुए हैं. उसने यह भी दावा किया कि उसकी कंपनी LS Holdings पर दुनिया के किसी भी हिस्से में कोई कानूनी केस नहीं है. यह कंपनी ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में रजिस्टर्ड है और अमेरिका, लंदन, दुबई, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, रूस और स्वीडन में ऑपरेट करती है.
एस्क्रो अकाउंट में पैसा रखने को तैयार
सुकेश ने भरोसा दिलाने के लिए यह भी कहा है कि वह कंपनी की बैलेंस शीट, टैक्स कंप्लायंस और टर्म शीट जैसे सभी दस्तावेज साझा करने को तैयार है. जरूरत पड़ी तो पूरा पैसा एस्क्रो अकाउंट में रखने पर भी उसे कोई आपत्ति नहीं है. साथ ही उसने IPL गवर्निंग काउंसिल और BCCI के सभी नियमों का पालन करने की बात कही है.
LOI की मांग, गेंद अब डायजियो के पाले में
पत्र के आखिर में सुकेश ने डायजियो से लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी करने की मांग की है, ताकि इस ऑफर पर आगे विस्तार से बातचीत शुरू की जा सके. अब देखना दिलचस्प होगा कि डायजियो इस विवादित लेकिन हाई-वैल्यू ऑफर पर क्या रुख अपनाती है.




























