Trending

Bill Gates controversy: ‘रशियन लड़कियों से संबंध और STD का डर’, एपस्टीन फाइल्स में बिल गेट्स को लेकर सनसनीखेज दावा

Nandani | Nedrick News

Published: 31 Jan 2026, 08:23 AM | Updated: 31 Jan 2026, 08:24 AM

Bill Gates controversy: कुख्यात कारोबारी और यौन अपराधों के आरोपी जेफरी एपस्टीन से जुड़े नए दस्तावेज सामने आने के बाद एक बार फिर अमेरिका में हड़कंप मच गया है. अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) द्वारा सार्वजनिक की गई फाइलों में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स का नाम आने से बहस तेज हो गई है. इन दस्तावेजों के आधार पर कुछ गंभीर दावे किए जा रहे हैं, हालांकि अब तक इन आरोपों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है. खुद बिल गेट्स और उनके प्रवक्ता ने इन सभी दावों को पूरी तरह झूठा और निराधार बताया है.

और पढ़ें: Trump Board of Peace: ट्रंप के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ पर सियासी घमासान! कनाडा का न्योता रद्द, पाकिस्तान में मचा बवाल, यूरोप भी दूरी पर

क्या हैं एपस्टीन फाइल्स में किए गए दावे? (Bill Gates controversy)

DOJ द्वारा जारी की गई लाखों फाइलों में कुछ ईमेल ड्राफ्ट्स शामिल हैं, जो कथित तौर पर साल 2013 के हैं. इन ईमेल्स को जेफरी एपस्टीन ने खुद को भेजा था. इन्हीं ड्राफ्ट्स के आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि बिल गेट्स के कुछ रशियन लड़कियों के साथ संबंध थे और इसी दौरान वह एक यौन संचारित रोग (STD) से संक्रमित हो गए थे. दस्तावेजों में यह भी लिखा है कि गेट्स ने कथित तौर पर एंटीबायोटिक दवाओं की व्यवस्था को लेकर एपस्टीन से बात की थी. हालांकि, इन दावों की किसी आधिकारिक जांच एजेंसी ने पुष्टि नहीं की है.

बिल गेट्स का सख्त जवाब

इन आरोपों के सामने आने के बाद बिल गेट्स की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. उनके प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि ये सभी दावे बेबुनियाद और भ्रामक हैं. प्रवक्ता के मुताबिक, जो ईमेल सामने आए हैं, वे सिर्फ यह दिखाते हैं कि जेफरी एपस्टीन उस वक्त नाराज था, जब गेट्स ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी थी. बयान में कहा गया कि एपस्टीन, गेट्स की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा था और यही वजह है कि उसने इस तरह की बातें अपने निजी ईमेल्स में लिखीं.

2013 के ईमेल्स और बदले की कहानी

दस्तावेजों के अनुसार, जुलाई 2013 में एपस्टीन ने खुद को एक लंबा ईमेल भेजा था. यह वही समय था, जब बिल गेट्स ने उससे संपर्क कम करना शुरू किया था. इन ईमेल्स में एपस्टीन ने गुस्से और निराशा के लहजे में कई बातें लिखीं, जिन्हें अब आरोपों के तौर पर देखा जा रहा है. ईमेल्स में यह भी दावा किया गया है कि गेट्स ने उनसे कुछ संवेदनशील ईमेल डिलीट करने की बात कही थी. हालांकि, यह सब एपस्टीन के लिखे ड्राफ्ट्स हैं, न कि किसी अदालत में साबित तथ्य.

मेलिंडा गेट्स और निजी जीवन से जुड़े आरोप

इन दस्तावेजों में बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा गेट्स का भी जिक्र है. दावा किया गया है कि गेट्स अपने निजी जीवन से जुड़े कुछ मामलों को छिपाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, 2021 में हुए बिल और मेलिंडा के तलाक को लेकर पहले से ही यह कहा जाता रहा है कि एपस्टीन से गेट्स की जान-पहचान इस रिश्ते में तनाव की एक वजह थी. मेलिंडा गेट्स ने पहले भी सार्वजनिक तौर पर यह कहा था कि एपस्टीन के साथ गेट्स की मुलाकातों ने उनके रिश्ते को प्रभावित किया, लेकिन उन्होंने कभी इन ताजा आरोपों जैसी बातों की पुष्टि नहीं की.

पूर्व सलाहकार के ड्राफ्ट ईमेल भी चर्चा में

फाइलों में बिल गेट्स के पूर्व सलाहकार बोरिस निकोलिक के नाम से जुड़े कुछ ड्राफ्ट ईमेल्स का भी जिक्र है. इन ड्राफ्ट्स में निकोलिक ने दावा किया था कि उन्हें कुछ ऐसे कामों में शामिल किया गया, जो अनैतिक या गैरकानूनी हो सकते थे. हालांकि ये ईमेल ड्राफ्ट भी कभी औपचारिक रूप से भेजे नहीं गए थे और न ही इन आरोपों पर कोई कानूनी फैसला आया है.

जेफरी एपस्टीन का विवादित अतीत

गौरतलब है कि जेफरी एपस्टीन अमेरिका की राजनीति और कॉरपोरेट दुनिया के कई बड़े नामों से जुड़ा रहा है. उस पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगे थे. 2019 में उसकी गिरफ्तारी हुई और उसी साल अगस्त में न्यूयॉर्क की जेल में उसकी मौत हो गई, जिसे आधिकारिक तौर पर आत्महत्या बताया गया. उसकी मौत के बाद भी उससे जुड़े दस्तावेज और संपर्कों की सूची लगातार सवाल खड़े करती रही है.

राजनीति और दस्तावेजों का खुलासा

2024 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि अगर वह सत्ता में लौटते हैं तो एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएंगे. इसके बाद DOJ ने बड़ी संख्या में फाइलें रिलीज कीं, जिनमें कई नाम सामने आए. विशेषज्ञों का कहना है कि इन फाइलों में मौजूद हर दावा सच हो, यह जरूरी नहीं है और इन्हें कानूनी कसौटी पर परखा जाना चाहिए.

आरोप बनाम हकीकत

फिलहाल, एपस्टीन फाइल्स में बिल गेट्स को लेकर किए गए दावे गंभीर जरूर हैं, लेकिन वे अब तक साबित नहीं हुए हैं. गेट्स की ओर से साफ इनकार किया गया है और उनके प्रवक्ता का कहना है कि यह सब एक बदनाम करने की कोशिश भर है. ऐसे में यह मामला आरोपों और जवाबों के बीच फंसा हुआ है, जहां अंतिम सच सामने आने के लिए ठोस जांच और प्रमाणों का इंतजार करना होगा.

और पढ़ें: Trump Tariff Bomb: रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर अमेरिका का 500% टैरिफ की तैयारी, भारत को राहत या नई चिंता?

Nandani

nandani@nedricknews.com

नंदनी एक अनुभवी कंटेंट राइटर और करंट अफेयर्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में चार वर्षों का सक्रिय अनुभव है। उन्होंने चितकारा यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म और मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने न्यूज़ एंकर के रूप में की, जहां स्क्रिप्ट लेखन के दौरान कंटेंट राइटिंग और स्टोरीटेलिंग में उनकी विशेष रुचि विकसित हुई। वर्तमान में वह नेड्रिक न्यूज़ से जुड़ी हैं और राजनीति, क्राइम तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों पर मज़बूत पकड़ रखती हैं। इसके साथ ही उन्हें बॉलीवुड-हॉलीवुड और लाइफस्टाइल विषयों पर भी व्यापक अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds