Trending

Airport Free Food Trick: हवाई सफर में महंगा खाना भूल जाइए, सिर्फ 2 रुपये में VIP Lounge का लीजिए मजा

Nandani | Nedrick News

Published: 30 Jan 2026, 01:51 PM | Updated: 30 Jan 2026, 02:55 PM

Airport Free Food Trick: हवाई सफर करने वालों के लिए एयरपोर्ट का नाम आते ही सबसे पहले जेब पर पड़ने वाला बोझ याद आता है। एक कप कॉफी हो या छोटा सा सैंडविच, कीमतें 200–300 रुपये से कम नहीं होतीं। ऐसे में कई यात्री या तो भूखे रह जाते हैं या फिर मजबूरी में महंगे फूड कोर्ट से खाना खरीदते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि उनके पर्स में रखा एक डेबिट या क्रेडिट कार्ड उन्हें एयरपोर्ट के VIP लाउंज में सिर्फ 2 रुपये में शानदार खाना और आरामदायक सुविधाएं दिला सकता है।

असल में, ज्यादातर यात्री जानकारी के अभाव में इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाते। जबकि सच यह है कि कई बैंक अपने कार्डधारकों को एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देते हैं, जहां एक मामूली चार्ज पर आप शाही बुफे का आनंद ले सकते हैं।

और पढ़ें: Nipah virus news: निपाह वायरस के खतरे के बीच आम लोग क्या करें, क्या न करें? जानिए जरूरी सावधानियां

कैसे काम करता है ‘2 रुपये वाला सीक्रेट’? (Airport Free Food Trick)

देश के बड़े बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI समेत कई बैंक अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा देते हैं। इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है। जब आप एयरपोर्ट लाउंज के रिसेप्शन पर जाते हैं, तो वहां अपना कार्ड दिखाना होता है। कार्ड की वैधता जांचने के लिए उसे स्वाइप किया जाता है।

अगर आपके पास Visa या RuPay कार्ड है, तो इस प्रक्रिया में सिर्फ 2 रुपये कटते हैं। वहीं Mastercard कार्ड पर यह चार्ज करीब 25 रुपये तक हो सकता है। इतनी छोटी सी रकम देने के बाद आपको लाउंज के अंदर एंट्री मिल जाती है और फिर आप वहां मौजूद सभी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।

लाउंज के अंदर क्या-क्या मिलता है?

एक बार लाउंज में दाखिल होने के बाद आपको किसी रेस्टोरेंट की तरह मेन्यू देखने की जरूरत नहीं होती। यहां वेज और नॉन-वेज दोनों तरह के खाने का बुफे होता है। स्नैक्स, गर्मागर्म खाना, कोल्ड ड्रिंक्स, चाय और कॉफी सब कुछ अनलिमिटेड मिलता है। इसके अलावा आरामदायक सोफे, शांत माहौल और हाई-स्पीड वाईफाई जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जिससे फ्लाइट का इंतजार काफी सुकून भरा हो जाता है।

कौन सा कार्ड देता है यह सुविधा?

इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए सबसे जरूरी है अपने कार्ड की एलिजिबिलिटी चेक करना। आमतौर पर RuPay Platinum, Visa Signature, या दूसरे प्रीमियम और सेलेक्ट कैटेगरी के डेबिट-क्रेडिट कार्ड्स पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलता है। कई बार बैंक साल में कुछ फ्री विजिट भी देते हैं।

आप अपने बैंक की मोबाइल ऐप या कस्टमर केयर के जरिए यह आसानी से जान सकते हैं कि आपके कार्ड पर कितनी कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज विजिट उपलब्ध हैं।

लाउंज कहां मिलेगा और एंट्री कैसे लें?

एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आपको यह पता करना होगा कि लाउंज किस टर्मिनल या साइड पर है। आमतौर पर एयरपोर्ट के अंदर लगे साइन बोर्ड या कैफे-रेस्टोरेंट्स के पास इसकी जानकारी मिल जाती है। लाउंज के रिसेप्शन पर जाकर बस अपना कार्ड स्वाइप कराइए, मामूली चार्ज कटेगा और एंट्री मिल जाएगी।

स्मार्ट ट्रैवलर्स के लिए जरूरी टिप्स

अगर आप इस सुविधा का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं, तो फ्लाइट से थोड़ा पहले एयरपोर्ट पहुंचें ताकि आराम से लाउंज का आनंद ले सकें। घर से निकलने से पहले बैंक ऐप पर कार्ड की डिटेल जरूर चेक करें। सही जानकारी के साथ आप न सिर्फ पैसे बचा सकते हैं, बल्कि एयरपोर्ट पर महंगे खाने की टेंशन से भी छुटकारा पा सकते हैं।

कुल मिलाकर, अगली बार जब आप एयरपोर्ट जाएं और खाने के रेट देखकर परेशान हों, तो याद रखिए आपके कार्ड में छिपा है सिर्फ 2 रुपये में VIP ट्रीट पाने का आसान जुगाड़।

और पढ़ें: Mobile Tower: क्या मोबाइल टावर वाकई बन रहे हैं कैंसर की वजह? सरकार और WHO ने डर पर लगाया ब्रेक

Nandani

nandani@nedricknews.com

नंदनी एक अनुभवी कंटेंट राइटर और करंट अफेयर्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में चार वर्षों का सक्रिय अनुभव है। उन्होंने चितकारा यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म और मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने न्यूज़ एंकर के रूप में की, जहां स्क्रिप्ट लेखन के दौरान कंटेंट राइटिंग और स्टोरीटेलिंग में उनकी विशेष रुचि विकसित हुई। वर्तमान में वह नेड्रिक न्यूज़ से जुड़ी हैं और राजनीति, क्राइम तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों पर मज़बूत पकड़ रखती हैं। इसके साथ ही उन्हें बॉलीवुड-हॉलीवुड और लाइफस्टाइल विषयों पर भी व्यापक अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds