Suniel Shetty struggle success: आज बात बॉलीवुड के उस चमकते सितारे की, जिन्हें इंडस्ट्री प्यार से अन्ना कहती है… यानी सुनील शेट्टी की…एक ऐसा एक्टर जिसने बिना किसी गॉडफादर के 90 के दशक में अपनी पहचान बनाई…जिसके पिता कभी मुंबई के रेस्टोरेंट में वेटर थे…और सफलता मिलने के बाद बेटे ने वही रेस्टोरेंट खरीद लिया… संघर्ष, स्टारडम, बिजनेस, 9 साल लंबी लव स्टोरी… और हाल ही में दिया एक बयान जिसको लेकर मचा विवाद तो चलिए जानते हैं सुनील शेट्टी की पूरी कहानी..
सुनील शेट्टी ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि उनके पिता बहुत कम उम्र में परिवार की जिम्मेदारियां उठाने मुंबई आ गए थे. यहां एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट में काम मिला. शुरुआत टेबल साफ करने से हुई फिर वेटर बने और धीरे-धीरे मैनेजर तक पहुंचे जब सुनील शेट्टी फिल्मों में सफल हुए, तो उन्होंने सबसे पहले वही रेस्टोरेंट खरीद लिया, जहां उनके पिता नौकरी करते थे.
क्या है अन्ना की असली कहानी?
अन्ना ने 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से अपने करियर शुरुआत की…फिर ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों से एक्शन हीरो के रुप में पहचान बनाई… और ‘हेरा फेरी’ में श्याम बनकर कॉमेडी में भी छा गए… अपने करियर में सुनील शेट्टी 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है… सुनील शेट्टी ने अपनी सुपरहिट फिम ‘धड़कन’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता. जिसके लिए उनकी काफी प्रसंसा भी मिली थी.
सुनील शेट्टी की लव लाइफ
अगर हम सुनील शेट्टी की लव लाइफ की बात करें, तो बॉलीवुड में हर किसी का नाम किसी न किसी बड़े एक्टर से जोड़ा जाता है, और किसी की भी लव स्टोरी सीक्रेट नहीं रहती। सुनील शेट्टी की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है। सुनील शेट्टी को पहली नज़र में ही मोनिशा कादरी से प्यार हो गया. उनकी दोस्ती, जो नेपियन सी रोड पर एक पेस्ट्री शॉप में शुरू हुई थी, और धीरे धीरे प्यार में बदल गई. वही काफी साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद, सुनील शेट्टी और मोनिशा कादरी ने शादी कर ली. लेकिन शादी आसान नहीं थी.
उनके अलग-अलग धर्मों और कल्चर की वजह से, उनके परिवार शुरू में शादी के खिलाफ थे. सुनील ने अपनी माँ से साफ़-साफ़ कहा, “मैं किसी और से शादी नहीं करूँगा; मैं दो लड़कियों की ज़िंदगी खराब नहीं करूँगा.” 9 साल इंतज़ार करने के बाद, आखिरकार उन्होंने 25 दिसंबर, 1991 को शादी कर ली. उनके दो बच्चे भी हैं एक बेटी और एक बेटा. बेटी का नाम अथिया शेट्टी है जिसका जन्म 1992 में हुआ और बेटा अहान शेट्टी जिनका जन्म 1996 में हुआ.
आज सुनील शेट्टी सिर्फ एक्टर नहीं, बड़े बिजनेसमैन भी हैं. तामम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेट वर्थ करीब 125 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनकी कमाई के कई जरिए हैं, जिसमें फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट, हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट और फिटनेस शामिल हैं.
एक्टर ही नहीं एक सफल बिज़नेसमैन भी
बता दें कि 30 साल में 150 से ज़्यादा फिल्मों से उन्होंने अभिनय में करीब 300 करोड़ रुपये कमाए, और उनके बिजनेस वेंचर्स ने इसे और बढ़ाया. सुनील शेट्टी बॉलीवुड के पहले सितारों में से थे, जिन्होंने हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में कदम रखा. उन्होंने मुंबई के बांद्रा में H2O रेस्तरां और बार शुरू किया, जो सेलेब्स और आम लोगों में जल्दी ही मशहूर हो गया. बाद में इसे स्केल डाउन कर लिटिल इटली में बदला गया, जो Tasty and authentic इटैलियन खाना परोसता है. इसके अलवा फ़र्नीचर स्टोर R House, रियल एस्टेट कंपनी S2 Realty है, और उन्होंने फ़िटनेस स्टार्टअप SQUATS में भी इन्वेस्ट किया है। उनके पास डॉ. वैद्य और अर्बनपाइपर जैसे ब्रांड्स में भी हिस्सेदारी है, उनका अपना प्रोडक्शन हाउस पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट है, और वह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) में मुंबई हीरोज़ टीम के मालिक हैं.
वर्कफ्रंट पर सुनील शेट्टी
हाल ही में सुनील शेट्टी हंटर 2 वेब सीरीज में अमेजन एमएक्स प्लेयर पर नजर आए, जिसमें उन्होंने एसीपी विक्रम सिन्हा का किरदार निभाया. इस सीरीज में वह अपनी बेटी को एक सायकोपैथ ‘द सेल्समैन’ (जैकी श्रॉफ) से बचाने की कोशिश करते हैं. यह शो एक्शन और इमोशन का शानदार मिश्रण है. आगे बढ़ते हुए, सुनील वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ नज़र आएंगे, जो वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है.
वेटर के बेटे से बॉलीवुड के ‘अन्ना’ बनने तक. 9 साल के इंतजार वाली प्रेम कहानी से लेकर करोड़ों के बिजनेस तक और विवादों में भी अपनी बात रखने तक. सुनील शेट्टी की कहानी सिर्फ एक्टर की नहीं, एक struggling इंसान की कहानी है.




























