अब घर बैठे अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर और पहचान: UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar App

Nandani | Nedrick News

Published: 28 Jan 2026, 04:03 PM | Updated: 28 Jan 2026, 04:03 PM

Aadhaar App: अगर आप अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं, या आधार से जुड़ी अन्य जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास सेंटर जाने का समय नहीं है, तो अब इस काम को करना और भी आसान हो गया है। UIDAI ने हाल ही में नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जो उपयोगकर्ताओं को स्मार्टफोन के जरिए सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से अपनी डिजिटल पहचान का प्रबंधन करने में मदद करता है।

और पढ़ें: Gmail, Facebook, Netflix यूजर्स अलर्ट: 14.9 करोड़ लॉगइन-पासवर्ड लीक, बड़ा साइबर खतरा, ऐसे रहें सेफ

नया आधार ऐप: आसान, सुरक्षित और डिजिटल

नए आधार ऐप का मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को फिजिकल कार्ड या डॉक्यूमेंट पर निर्भर हुए बिना पहचान वेरिफिकेशन और जानकारी अपडेट करने का विकल्प देना है। UIDAI के मुताबिक, भारत में अक्सर लोग होटल चेक-इन, सिम कार्ड या ऑफिस वेरिफिकेशन के लिए आधार की फोटोकॉपी साझा करते हैं, जिससे डेटा के गलत इस्तेमाल का खतरा बढ़ जाता है।

इस ऐप के जरिए ऑफलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध है। इसका मतलब है कि आप अपने आधार नंबर या बायोमेट्रिक डेटा साझा किए बिना अपनी पहचान प्रमाणित कर सकते हैं। इसके अलावा, ऐप यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर और पते को अपडेट करने की सुविधा भी देता है।

Aadhaar App डाउनलोड और सेटअप

UIDAI का आधिकारिक आधार ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:

  1. अपने मोबाइल में Play Store या App Store खोलें।
  2. सर्च बॉक्स में “UIDAI Aadhaar” टाइप करें और ऐप डाउनलोड करें।
  3. ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा चुनें और सेटअप पूरा करें।
  4. अब आप ऐप के जरिए डिजिटल आइडेंटिटी मैनेजमेंट, वेरिफिकेशन और अपडेट के लिए तैयार हैं।

ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन कैसे काम करता है

नए ऐप के जरिए दो आसान तरीके से ऑफलाइन वेरिफिकेशन किया जा सकता है:

  • ID शेयर करें: पासवर्ड से सुरक्षित आधार फाइल बनाएं और जरूरत पड़ने पर केवल चुनिंदा जानकारी जैसे नाम और उम्र साझा करें।
  • QR कोड स्कैन करें: सामने वाली संस्था द्वारा दिखाया गया QR कोड स्कैन करके किसी भी कागजी डॉक्यूमेंट या आधार की फोटो कॉपी के बिना तुरंत पहचान वेरिफाई करें।

मोबाइल नंबर और पता अपडेट करना

आधार ऐप से सीधे मोबाइल नंबर और पता अपडेट करना भी संभव है।

  1. आधार ऐप खोलें और आधार-आधारित ऑथेंटिकेशन से लॉगिन करें।
  2. होम स्क्रीन पर ‘Update Aadhaar Details’ विकल्प चुनें।
  3. मोबाइल नंबर या पता अपडेट करें और वेरिफिकेशन के लिए सबमिट करें।
  4. अपडेट के लिए मामूली शुल्क देना होगा।
  5. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद जानकारी आधार रिकॉर्ड में अपडेट हो जाएगी।

अन्य उपयोगी फीचर्स

  • पांच तक आधार प्रोफाइल: परिवार के लिए एक ही डिवाइस से बच्चों या आश्रितों की जानकारी मैनेज करें।
  • आधार कॉन्टैक्ट कार्ड: बिना पूरी जानकारी साझा किए सुरक्षित रूप से कॉन्टैक्ट डिटेल शेयर करें।

ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए नए नियम

UIDAI ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत केवल ऑथराइज्ड संस्थाएं ही ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन कर सकती हैं। इसमें बैंक, होटल और सर्विस प्रोवाइडर शामिल हैं। इसका उद्देश्य डेटा के दुरुपयोग को रोकना और वेरिफिकेशन प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित बनाना है।

और पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Series: लॉन्च से पहले सामने आई डेट, सेल और फीचर्स की पूरी डिटेल

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds