Animal Park update: 1 दिसबंर 2023 में साउथ के फेमस डायेरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना के साथ सुपरहिट एक्शन ड्रामा फिल्म एनिमल ले कर आये थे। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और वाईलैंस था, बावजूद इसके फिल्म को काफी पसंद किया गया…इतना ही नहीं ये फिल्म बॉबी देओल के करियर की सेकेंड पारी भी कहीं गई.. जिसने उनके करियर को फिर से बूम पर पहुंचा दिया है… वहीं फिल्म के सेकेंड पार्ट को लेकर भी अब नया अपडेट आ गया है जिसे जानने के बाद एनिमल फिल्म को पसंद करने वाले फैंस एक बार फिर से रणबीर कपूर को एक्शन करते हुए देखना चाहते है। आइये आपको बताते है कि क्या है फिल्म के सेकेंड पार्ट को लेकर नए अपडेट-
एनिमल पार्क को लेकर अपडेट
दरअसल सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की पिक्चर वायरल हो रही है, जिसके साथ ही उन्होंने एनिमल के सेकेंड पार्ट एनिमल पार्क को लेकर अपडेट दी है। एनिमल का सेकेंड पार्ट फिलहाल अभी प्री पोडक्शन फेज में ही है। क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर संदीर रेड्डी वंगा किसी दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी है, वहीं रणबीर कपूर भी इस वक्त अपने दो बड़े प्रोजेक्ट को लेकर बीजि है, ऐसे में दोनो के पास ही फिल्हाल वक्त नहीं है एनिमल पार्क पर काम शुरु करने के लिए..इसलिए एनिमल पार्क की शूटिंग अगले साल 2027 के शुरुआत में शुरु होगी। हालांकि फिल्म की स्क्रिप्ट ऑलरेडी तैयार कर ली गई है।
फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाले रणबीर कपूर
इसका पहला पार्ट आ चुका है, वहीं अगले साल दूसरा पार्ट आ सकता है, हालांकि संदीप वंगा इस फिल्म को तीन पार्ट्स में बनाना चाहते है, लेकिन तीसरे पार्ट को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं की गई। रणबीर ने बताया कि एनिमल का पार्ट 2 उनके लिए काफी एक्साइटेड प्रोजेक्ट है, क्योंकि वो इस फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाले है, एक रोल में वो हीरो होंगे तो वहीं दूसरा रोल वो विलेन का भी प्ले करेंगे। रणबीर ने संदीप रेड्डी वंगा की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक ऑरिजिनल डायेरेक्टर है, उनकी कहानी सबसे हटकर होती है, इतना ही नहीं पहली ही फिल्म से वो दोनो एक दूसरे से फिल्म के सभी पार्ट्स को लेकर अपने अपने आईडिया शेयर करते रहे है, और दोनो मिलकर काम करते है।
फिल्म के लिए करना होगा इंतज़ार
उन्हें संदीप रेड्डी के साथ काम करने में काफी मजा आता है। हालांकि भले ही दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा लेकिन 2027 में रणबीर कपूर को फिर से एक बार जबरदस्त एक्शन करते हुए देखने वाले है। वहीं फिलहाल रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर अभी मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर पर काम कर रहे हैं,जो कि सिक्टीज की एक हिस्टोरिकल ड्रामा मूवी है, इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और विकी कौशल भी नजर आने वाले है। फिल्म लव एंड वॉर जून 2026 में रिलीज़ होगी… तो वहीं रणबीर एक और बड़े प्रोजेक्ट रामायण के पार्ट वन में नजर आने वाले है जिसे नितेश तिवारी निर्देशित कर रहे है। जो कि इसी साल के अंत में आने के चांसेस है। फिल्म रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में नजर आने वाले है। वेल एनिमल पार्क की अपडेट को लेकर फैंस अब रणबीर को नेगेटिव और पॉजीटिव दोनों रोल में देखने के लिए एक्साइटे






























