Suniel Shetty rejects 40 cr: 23 जनवरी मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज हुई, फिल्म में सनी देओल बिल्कुल बॉर्डर की तरह की अपने पुराने अंदाज में नजर आए तो वही फैंस ने कैप्टन भैरों सिंह का रोल करने प्ले करने वाले सुनील शेट्टी को काफी मिस किया, हालांकि फिल्म में उनके बेटे आहान शेट्टी ने अपने पिता की कमी को पूरी करने की कोशिश जरूर की लेकिन सुनील शेट्टी के अंदाज को भला कौन मात दे सकता है, रील लाइफ हो या रियल लाइड, सुनील शेट्टी ने स्टारडम पाने के बाद कुछ रूल्स से कभी समझौता नहीं किया।
बच्चों पर नेगेटिव इफेक्ट न पड़े
सुनील शेट्टी कहते है कि वो अपने पिता के काफी करीब रहे है और उन्होंने हमेशा कोशिश की कि वो भी अपने बच्चों के लिए बेस्ट फादर बन सकें, वो कभी ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे उनके बच्चों पर नेगेटिव इफेक्ट पड़े। और यहीं कारण था कि सुनील शेट्टी ने अपने बच्चों के खातिर 40 करोड़ रूपये का एक ऐड करने से इनकार कर दिया था क्योंकि वो एड एक तंबाकू का था। सुनील शेट्टी का अपने बच्चों अथिया शेट्टी, आहान शेट्टी और दामाद के एल राहुल के प्रति इस ईमानदारी को देखकर लोग तारीफ करते थक नहीं रहे है। आइए आपको बताते है कि आखिर क्यों सुनील शेट्टी नहीं करना चाहते है तंबाकू या किसी भी तरह की अल्कोहलिक प्रोडक्ट का एड।
तंबाकू के एड करने को लेकर अपने विचार रखें
अभी हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक पॉडकास्ट में सीने स्टार्स के तंबाकू के एड करने को लेकर अपने विचार रखें। सुनील शेट्टी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार है जो तम्बाकू के एड करते हैं क्योंकि उसके लिए उन्हें अच्छे खासे पैसे मिलते है, लेकिन सुनील शेट्टी ऐसा कभी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी फिटनेस के कारण वो इस उम्र में भी युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है, उसके लिए वो अपने हेल्थ concious नेचर को क्रेडिट देते है। उन्होंने कहा मेरे फिजिक के कारण ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में इतना नाम मिला है, इसीलिए वो अपनी बॉडी की बहुत इज्जत करते है, ऐसे ने अगर वो कुछ भी ऐसा करते है जो उनकी हेल्थ को नुकसान पहुंचाये तो वो इंजस्टिस होगा।
सुनील शेट्टी को तम्बाकू का एड ऑफर हुआ
उन्होंने तंबाकू के ब्रांड के एडोर्स न करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो ऐसे कोई काम नहीं करना चाहते है जिससे वो अपने बच्चों की नजरों में गिरे। यूथ उन्हें पसंद करता है, फिल्म स्टार्स लोगो के साथ आइकन होते है, बच्चे उन्हें फॉलो करना पसंद करते है। और जाहिर सी बात है कि मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे कभी नशे या किसी भी गलत में न फंसे, तो भला मैं बाकी यूथ के लिए कैसे सोच सकता हूं। अगर मैं ऐसा कुछ करूंगा तो मैं अपने बच्चों के लिए क्या लेगेसी छोड़कर जाऊंगा। इसलिए जब सुनील शेट्टी को तम्बाकू का एड ऑफर हुआ तो उन्होंने कड़े शब्दों में मन कर दिया जिसके बाद कभी भी उन्हें इस तरह के काम ऑफर नहीं हुए।
सुनील शेट्टी की upcoming फिल्म
सुनील शेट्टी ने 1992 में अपनी सुपरहिट फिल्म बलवान में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, 61 साल के हो चुके सुनील शेट्टी आज भी यंग स्टार को टक्कर देते है। वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी इस साल वेलकम टू जंगल फिल्म में नजर आने वाले है, इसके अलावा हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म हेरा फेरी 3 में भी नजर आने वाले है। वेल सुनील शेट्टी फिल्मी दुनिया में ऐसे सितारे है जो काफी डाउन टू अर्थ है, जो अक्सर विवादों से दूर रह कर फैमिली के साथ रहना पसंद करते है। वेल जहां कुछ स्टार्स पैसे के देश के यूथ के साथ तम्बाकू और पान मसाला का प्रचार करके मजाक कर रहे है ऐसे में सुनील शेट्टी का ये अंदाज ही उन्हें खास बनाता है। सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म्स के उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड है। वेल आपको सुनील शेट्टी का ये अंदाज कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।





























