Trending

DDA New Housing Scheme: दिल्ली में अब घर बनाना आसान! DDA की नई योजना में 25% तक का डिस्काउंट

Nandani | Nedrick News
Delhi
Published: 26 Jan 2026, 09:29 AM | Updated: 26 Jan 2026, 09:29 AM

DDA New Housing Scheme: दिल्ली में अपने खुद के घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने नागरिक आवास योजना 2026 लॉन्च कर दी है, जिसमें आम नागरिकों के लिए फ्लैट खरीदना अब आसान और किफायती हो गया है। इस बार योजना में EWS से लेकर HIG कैटेगरी तक के फ्लैट शामिल हैं, और साथ ही 25% तक का सीधा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। खास बात यह है कि यह स्कीम अब सिर्फ सरकारी कर्मचारियों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकता है।

और पढ़ें: Republic Day 2026 Parade: हाइपरसोनिक मिसाइल से राफेल फ्लाईपास्ट तक, कर्तव्य पथ पर झांकियों ने लूटी महफ़िल

कितने फ्लैट होंगे बिक्री के लिए? (DDA New Housing Scheme)

इस योजना के तहत कुल 1720 फ्लैट बिक्री के लिए रखे गए हैं। इनमें से 1301 फ्लैट नरेला में और 411 फ्लैट सिरसपुर में उपलब्ध होंगे। सिरसपुर के फ्लैट सभी LIG कैटेगरी के होंगे, जबकि नरेला में हर कैटेगरी के फ्लैट EWS, LIG, MIG और HIG उपलब्ध हैं।

नरेला में HIG फ्लैट की कीमत 95 लाख से 1.13 करोड़ रुपये के बीच है, MIG फ्लैट 66 लाख से 82 लाख रुपये, LIG फ्लैट 15.26 से 15.32 लाख रुपये, और EWS फ्लैट 9.60 से 9.69 लाख रुपये की रेंज में हैं। वहीं सिरसपुर के LIG फ्लैट की कीमत 11.51 से 11.71 लाख रुपये है। इस तरह इच्छुक लोग अपने बजट और जरूरत के हिसाब से फ्लैट का चयन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन और बुकिंग प्रक्रिया

डीडीए ने रजिस्ट्रेशन शनिवार से शुरू कर दिया है। इच्छुक लोग eservices.dda.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नए आवेदकों को 2,500 रुपये नॉन-रिफंडेबल फीस जमा करनी होगी, जबकि पहले से रजिस्टर्ड लोगों को यह राशि दोबारा जमा नहीं करनी पड़ेगी।

बुकिंग प्रक्रिया 28 जनवरी 2026 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और यह ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी। इसलिए समय पर अप्लाई करना जरूरी है। फ्लैट बुक करने के लिए बुकिंग अमाउंट भी कैटेगरी के अनुसार अलग है: HIG-10 लाख, MIG-4 लाख, LIG-1 लाख और EWS-50 हजार रुपये। पूरी प्रक्रिया डिजिटल है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी तरह की गड़बड़ी न हो।

पिछली योजना की सफलता

DDA की पिछली योजना ‘कर्मयोगी आवास योजना 2025’ को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। नरेला में 1165 फ्लैट्स में से लगभग 65% फ्लैट सिर्फ एक हफ्ते में बिक गए थे। इस सफलता ने लोगों में विश्वास बढ़ाया है कि ‘नागरिक आवास योजना 2026’ भी इसी तरह तेज़ी से लोकप्रिय होगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में मकानों की कीमत लगातार बढ़ रही है और आम नागरिकों के लिए घर खरीदना मुश्किल हो गया था। इस नई योजना ने आम लोगों की उम्मीदें फिर से जगा दी हैं। फ्लैट की वैरायटी, डिस्काउंट और पारदर्शी बुकिंग प्रक्रिया इसे और आकर्षक बनाती है।

DDA का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य दिल्ली में हर वर्ग के लोगों को किफायती और व्यवस्थित आवास उपलब्ध कराना है। नरेला और सिरसपुर में फ्लैट्स की उपलब्धता, विभिन्न कैटेगरी और ऑनलाइन बुकिंग से आम लोगों के घर का सपना अब जल्दी साकार हो सकता है।

और पढ़ें: Magh Mela Controversy: माघ मेले में बुलडोजर बाबा के नारे, धरने पर शंकराचार्य, बोले– मेरी जान को खतरा… पूरा विवाद समझिए

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds