Trending

Patna NEET Student Death: पटना हॉस्टल मौत केस में FSL का बड़ा खुलासा! कपड़ों पर मिला स्पर्म, DNA जांच से खुल सकता है राज़

Nandani | Nedrick News
Patna
Published: 25 Jan 2026, 01:00 PM | Updated: 25 Jan 2026, 01:02 PM

Patna NEET Student Death: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रह रही NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत अब नया मोड़ ले चुकी है। फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की ताजा रिपोर्ट में छात्रा के कपड़ों से ह्यूमन स्पर्म मिलने की पुष्टि हुई है। इस खुलासे ने मामले को और गंभीर बना दिया है और पुलिस को तेजी से कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर दिया है।

पटना के एसएसपी ने शनिवार को मामले की गहन समीक्षा के बाद कदमकुआं और चित्रगुप्त थाना के दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इसमें चित्रगुप्त नगर थाने की थानाध्यक्ष रोशनी कुमारी और कदमकुआं थाने के अवर निरीक्षक हेमंत झा शामिल हैं। आदेश में कहा गया कि दोनों अधिकारियों ने शुरुआती जांच में लापरवाही बरती और समय पर जरूरी कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते केस की जांच प्रभावित हुई।

और पढ़ें: Gorakhpur Honey Trap Case: प्यार, पिस्टल और ब्लैकमेलिंग…  गोरखपुर की ‘लेडी डॉन’ अंशिका सिंह की पूरी क्राइम कुंडली आई सामने

कैसे शुरू हुआ मामला (Patna NEET Student Death)

यह मामला जनवरी 2026 का है। चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा अचानक अपने हॉस्टल में मृत मिली। परिवार ने इसकी सामान्य मौत मानने से इंकार किया और आरोप लगाया कि छात्रा के साथ कुछ गलत हुआ है। परिजनों ने 10 जनवरी 2026 को घटना के समय छात्रा के पहने हुए कुछ कपड़े पुलिस को सौंपे। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करके इन कपड़ों को FSL भेजा।

FSL रिपोर्ट से खुला सच

शुक्रवार को FSL की रिपोर्ट में छात्रा के कपड़ों पर ह्यूमन स्पर्म पाए जाने की पुष्टि हुई। अब लैब इन नमूनों की डीएनए प्रोफाइल तैयार कर रही है। इस प्रोफाइल के आधार पर पहले से गिरफ्तार आरोपी और अन्य संदिग्धों से मिलान किया जाएगा।

इस मामले में अब तक केवल शंभू गर्ल्स हॉस्टल के मकान मालिक मनीष रंजन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सबसे पहले उसकी जांच करेगी और डीएनए मैच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

जांच का दायरा बढ़ा

FSL रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब डीएनए मैच के जरिए मामले की सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश होगी। अभी तक फरार चल रही हॉस्टल संचालिका नीलम अग्रवाल के दोनों बेटे समेत कई अन्य लोगों की भी डीएनए जांच कराने की तैयारी है।

इस मामले की शुरुआत में पुलिस की लापरवाही और समय पर कार्रवाई न करने के कारण जांच प्रभावित हुई थी। अब एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि सबूतों की पूरी तरह से वैज्ञानिक तरीके से जांच की जाएगी और दोषियों को कानून के कठघरे में लाया जाएगा।

पुलिस पर सख्ती

FSL रिपोर्ट के बाद पटना पुलिस ने कड़ा कदम उठाया। चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष और कदमकुआं थाने के अवर निरीक्षक को निलंबित किया गया। एसएसपी ने कहा कि जांच में लापरवाही और समय पर सूचना जुटाने में चूक के कारण यह कार्रवाई जरूरी थी। अब आगे की कार्रवाई डीएनए रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर तय की जाएगी।

और पढ़ें: Lucknow Latest News: प्रेमी के लिए पत्नी ने कानून को बनाया हथियार, पति को गौ-तस्करी में फंसाकर किया बर्बाद

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds