दुनिया के 5 सबसे महंगे मशरुम, एक की कीमत 9 लाख से ज्यादा

By- Awanish Tiwari

Source- Google

यह दुनिया का सबसे महंगा मशरूम हैं. इसकी खेती नहीं होती. यह पुराने पेड़ों पर अपने आप उगता है. इसकी कीमत 7 लाख से 9 लाख रुपये प्रति किलो है.

Source- Google

व्हाइट ट्रफल मशरूम

यह मशरूम अपनी खुशबू के लिए मशहूर है. भूरे रंग का यह मशरूम बेहद स्वादिष्ट होता है. इसकी कीमत 3 लाख से 5 लाख रुपये प्रति किलो है.

Source- Google

मात्सुताके मशरूम

यह बेहद दुर्लभ मशरूम है. इसे खोजने के लिए ट्रेंड डॉग्स का सहारा लिया जाता है. इसकी कीमत 1 लाख से 2 लाख रुपये प्रति किलो है.

Source- Google

ब्लैक ट्रफल मशरूम

यह मशरूम जंगलों और पेड़ों पर नहीं बल्कि यूरोप और यूक्रेन के समुद्र तटों पर पाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 30,000 से 40,000 रुपये प्रति किलो है.

Source- Google

शैंटरेल मशरूम

यह मशरूम पर्वतीय क्षेत्रों में पाया जाता है. हिमालय की वादियों में यह अपने आप ही उग जाता है. इसकी कीमत 25,000 से 30,000 रुपये प्रति किलो है. मोदी जी भी यही मशरूम खाते हैं.

Source- Google

गुच्छी मशरूम