Dehradun Cafe Student Attack: देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बार फिर मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। दून बिजनेस स्कूल के पास स्थित ब्रदर्स कैफे के बाहर 5 से 6 युवकों ने एक छात्र को बेरहमी से पीट दिया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
कैफे के अंदर से बाहर खींचकर की मारपीट (Dehradun Cafe Student Attack)
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम एक छात्र ब्रदर्स कैफे के अंदर बैठा हुआ था। इसी दौरान 4 से 5 युवक कैफे के बाहर पहुंचे। आरोप है कि इनमें से दो युवक कैफे के अंदर गए और वहां बैठे छात्र को जबरन बाहर खींच लिया। बाहर निकालते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। देखते ही देखते अन्य युवक भी वहां पहुंच गए और सभी ने मिलकर छात्र को पीटना शुरू कर दिया।
सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा
मारपीट यहीं नहीं रुकी। आरोपियों ने छात्र को कैफे के बाहर सड़क पर गिरा दिया और लात-घूंसे मारते रहे। इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, जबकि कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की। पूरी घटना कुछ ही मिनटों में हुई, लेकिन इस दौरान छात्र को काफी दहशत का सामना करना पड़ा।
डंडे से हमला, कपड़े में लपेटी तलवार से वार
चश्मदीद गवाह और पुलिस के अनुसार, मारपीट के दौरान एक आरोपी ने डंडे से छात्र पर हमला किया। वहीं एक अन्य युवक ने तलवार को कपड़े में लपेटकर वार किया। गनीमत यह रही कि इस हमले में छात्र को कोई गंभीर चोट नहीं आई। मारपीट में उसे हल्की चोटें आई हैं और उसकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही सेलाकुई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने वायरल वीडियो और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
थाना प्रभारी का बयान
सेलाकुई थाना इंचार्ज पीडी भट्ट ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मारपीट से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
पहले भी हो चुकी है मारपीट की घटना
गौर करने वाली बात यह है कि यह वही सेलाकुई थाना क्षेत्र है, जहां 9 दिसंबर 2025 को एंजेल चकमा केस में भी मारपीट की घटना सामने आई थी। उस घटना के करीब डेढ़ महीने बाद एक बार फिर इसी इलाके में कॉलेज छात्रों के बीच हिंसा की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इलाके की सुरक्षा पर उठे सवाल
लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों और छात्रों में डर का माहौल है। खासतौर पर शिक्षण संस्थानों के आसपास इस तरह की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं।
और पढ़ें: Chhawla Rape Case: छावला केस फिर चर्चा में! योगिता भयाना की री-इन्क्वायरी मांग ने खोले पुराने ज़ख्म





























