Trending

TCIL ने जापानी कंपनी NTT के साथ 5G, AI और पनडुब्बी प्रणालियों के लिए मिलाया हाथ!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 25 Apr 2021, 12:00 AM | Updated: 25 Apr 2021, 12:00 AM

जापानी टेलीकॉम कंपनी (NTT) और भारत की टेलीकॉम कंसल्टेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड (TCIL) 5G तकनीक, साइबर स्पेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पनडुब्बी केबल सिस्टम के क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए एक साथ आए हैं।

NTT एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज के साथ दो साल के लंबे समय तक विस्तार की ये जो डील हुई, उसमें ये दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को दूरसंचार, नेटवर्किंग, सूचना और संबंधित अनुप्रयोगों में सेवाएं देगीं। 

क्या है MoU में…?

कंपनियों के बीच जो MoU हुआ, उसके मुताबिक- “दोनों पार्टियां स्मार्ट शहरों, साइबर स्पेस, 5G, AI, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), स्किल डेवलपमेंट, टेस्ट लैब और पनडुब्बी केबल जैसी सेवाओं के विकास का पता लगाने के लिए गैर-अनन्य आधार पर सहयोग, चर्चा, कार्यशालाओं का संचालन और ज्ञान हस्तांतरित करने के लिए सहमत हैं ।”

दोनों कंपनियों के बीच हुई इस पार्टनरशिप के जरिए भारत की राज्य-संचालित दूरसंचार इंजीनियरिंग और परामर्श कंपनी स्थानीय पार्टनर विर्गो कॉर्पोरेशन के माध्यम से टोक्यो स्थित NTT की सिस्टम एकीकरण, देश के अंदर नेटवर्किंग और उत्पाद प्रबंधन विशेषज्ञता और अन्य विदेशी पहलों का लाभ उठा पाएगी। 

TCIL के तकनीकी निदेशक, कामेंद्र कुमार ने कहा, “ये साझेदारी हमें हमारे साझा लक्ष्यों के लिए और अधिक निकटता से काम करने के लिए प्रतिबद्ध बनाती है, ताकि निर्दिष्ट क्षेत्रों में हमारी साझेदारी फलदायी हो।”

क्या है TCIL? 

TCIL संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक मिनीरत्न पीएसयू है। ये एक प्रमुख प्रीमियर टेलीकम्युनिकेशंस और इंजीनियरिंग कंपनी है जो अनुकूल विकासशील देशों को अपनी विशाल और विविध दूरसंचार विशेषज्ञता उपलब्ध करा रही है। इस कंपनी ने अपनी दूरसंचार कंसल्टेंसी और टर्नकी परियोजनाओं के निष्पादन सेवाओं को भारत में दूरसंचार ऑपरेटरों, थोक उपयोगकर्ताओं और अन्य लोगों और मध्य पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के 80 अन्य देशों में विस्तारित किया है। 

TCIL की सफलता की कहानी इसके गुणवत्ता प्रबंधन और परियोजना निष्पादन में उत्कृष्टता के लिए निहित है। कंपनी की ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक वृद्धि के कारण इसका स्टैंडअलोन और ग्रुप टर्नओवर कई गुना बढ़ गया है। 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds