Trending

Shah Rukh Khan wins National Award: शाहरुख खान को मिला देश का सबसे बड़ा सम्मान, बोले – “अब असली किंग जैसा फील आ रहा है”

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 17 Aug 2025, 12:00 AM | Updated: 17 Aug 2025, 12:00 AM

Shah Rukh Khan wins National Award: बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘जवान’ के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। यह उनकी अब तक की पहली नेशनल अवॉर्ड जीत है, और इस खास मौके पर शाहरुख ने अपने फैंस से सोशल मीडिया पर सीधा संवाद किया।

शाहरुख खान आमतौर पर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नहीं रहते, लेकिन जब फैंस से बात करने की बात आती है, तो वह मौका हाथ से नहीं जाने देते। हाल ही में उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर #AskSRK सेशन रखा, जिसमें उन्होंने ना सिर्फ अपनी अवॉर्ड जीत की खुशी जताई, बल्कि अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी अहम जानकारी दी।

और पढ़ें: Elvish Yadav House Firing: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी, इलाके में फैली दहशत

“देश के राजा जैसा महसूस हो रहा है” – शाहरुख (Shah Rukh Khan wins National Award)

#AskSRK सेशन की शुरुआत करते हुए शाहरुख ने लिखा,
“बाहर बारिश देखी… ज़्यादातर हल्की… तो मन किया कि अगले आधे घंटे आप सबके साथ बात करूं। अगर आपके पास समय हो तो #AskSRK करते हैं। सिर्फ मजेदार सवाल और जवाब… क्योंकि मैं एक चोट से उबर रहा हूं।”

इस ट्वीट के बाद फैंस ने सवालों की झड़ी लगा दी। एक फैन ने पूछा –
“नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद कैसा लग रहा है? अवॉर्ड ज्यादा अच्छा या जनता का प्यार?”

इस पर शाहरुख ने जवाब दिया –
“वाह!!!! मैं देश के राजा जैसा महसूस कर रहा हूं!!! इतना सम्मान और इतनी जिम्मेदारी कि आगे बढ़ने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी है!!”

शाहरुख के इस जवाब से साफ है कि उनके लिए ये जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी का प्रतीक है।

नई फिल्म ‘किंग’ को लेकर क्या बोले?

फैंस की उत्सुकता उनकी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी खूब देखने को मिली। एक यूजर ने पूछा –
“नई फिल्म कब आ रही है? किंग या कोई और?”
इस पर शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया –
“सिर्फ किंग… नाम तो सुना होगा?”

वहीं, एक और सवाल में जब उनसे शूटिंग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,
“कुछ अच्छे शॉट लगाए हैं… जल्द ही फिर से शुरू करूंगा। पहले सिर्फ लेग शॉट्स लिए हैं, अब ऊपरी शरीर पर फोकस करूंगा। डायरेक्टर सिद्धार्थ इसे पूरा करने में खूब मेहनत कर रहे हैं। इंशाअल्लाह जल्दी खत्म हो जाएगा।”

शाहरुख का यह जवाब न सिर्फ ह्यूमर से भरा था बल्कि फैंस को इस बात की राहत भी मिली कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग तेजी से आगे बढ़ रही है।

फिल्म में सुहाना खान की एंट्री

‘किंग’ फिल्म को लेकर एक और बड़ी बात ये है कि इसमें शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। माना जा रहा है कि यह फिल्म उनकी बेटी के साथ उनका पहला ऑन-स्क्रीन सहयोग होगा, जो दर्शकों के लिए एक और बड़ी उत्सुकता का कारण है।

फैंस का मिला भरपूर प्यार

शाहरुख ने अपने इस सेशन में फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया भी कहा। एक यूजर ने जब उनकी जीत पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, तो शाहरुख ने लिखा –
“आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। शुक्रिया!!!”

शाहरुख खान का ये इंटरैक्शन एक बार फिर साबित करता है कि क्यों उन्हें ‘फैंस का बादशाह’ कहा जाता है। चाहे नेशनल अवॉर्ड हो या अगली फिल्म की चर्चा, उनका हर अंदाज उनके चाहने वालों के दिल को छू जाता है। अब सबकी निगाहें उनकी फिल्म ‘किंग’ पर हैं, जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है।

और पढ़ें: Taal Unknown Facts: ‘ताल’ की कहानी! कैसे अनिल कपूर ने निभाया वो रोल जो आमिर-गोविंदा ने ठुकराया

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds