Trending

Who Is Wazahat Khan: कोलकाता में धार्मिक विवाद: शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के बीच शिकायतकर्ता वजाहत खान पर जांच तेज

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 03 Jun 2025, 12:00 AM | Updated: 03 Jun 2025, 12:00 AM

Who Is Wazahat Khan: कोलकाता पुलिस द्वारा धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गुरुग्राम की लॉ स्टूडेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में शिकायतकर्ता वजाहत खान, जो खुद सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट के कारण जांच के घेरे में हैं, अब कोलकाता पुलिस की जांच का सामना कर रहे हैं।

और पढ़ें: Transformation of Delhi Zoo: दिल्ली चिड़ियाघर का रूपांतरण! वनतारा मॉडल पर निजीकरण की तैयारी, वन्यजीव संरक्षण में होगा नया आयाम

वजाहत खान पर कई शिकायतें दर्ज- Who Is Wazahat Khan

कोलकाता पुलिस के साइबर सेल और शहर के विभिन्न थानों में वजाहत खान के खिलाफ कम से कम सात शिकायतें दर्ज की गई हैं। इन शिकायतों में सोशल मीडिया पर उनके द्वारा सांप्रदायिक और भड़काऊ पोस्ट साझा करने के आरोप शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वजाहत खान के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच जारी है और जांच पूरी होने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इन शिकायतों में एक नाम प्रमुख एनजीओ प्रमुख प्रसून मैत्रा का भी है, जिन्होंने वजाहत खान को “आदतन अपराधी” करार देते हुए सवाल उठाया है कि जब शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ इतनी जल्दी कार्रवाई हुई, तो वजाहत खान के खिलाफ वैसी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। फिलहाल वजाहत खान का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है।

शर्मिष्ठा पनोली की स्वास्थ्य स्थिति चिंताजनक

शर्मिष्ठा पनोली की ओर से उनके वकील मोहम्मद समीमुद्दीन ने मीडिया को बताया कि उनकी मुवक्किला की सेहत लगातार बिगड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अलीपुर महिला सुधार गृह की स्थिति बेहद खराब और अस्वच्छ है, जहां शर्मिष्ठा को किडनी स्टोन की समस्या के साथ बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। वकील ने कोर्ट में याचिका दायर कर हिरासत में मौलिक अधिकारों की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि शर्मिष्ठा निर्दोष हैं और उनकी जमानत के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।

गिरफ्तारी का मामला: क्या कहा गया था वीडियो में?

22 वर्षीय लॉ स्टूडेंट और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को कोलकाता पुलिस ने 30 मई को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। उन पर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े एक वीडियो में कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सांप्रदायिक टिप्पणी करने का आरोप था।

यह शिकायत वजाहत खान ने 15 मई को गार्डन रीच पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी, जिसमें पनोली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295A (अब धारा 299) के तहत मामला बनाया गया। वीडियो में शर्मिष्ठा ने बॉलीवुड के कुछ मुस्लिम अभिनेताओं पर ऑपरेशन सिंदूर के विषय में चुप्पी साधने का आरोप लगाया था और कथित अपमानजनक भाषा का भी प्रयोग किया था।

हालांकि वीडियो को हटाने और सार्वजनिक माफी मांगने के बावजूद पुलिस ने पनोली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

वजाहत खान के खिलाफ आरोप और विवाद

वजाहत खान खुद विवादों में फंस गए हैं। उन पर सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं और परंपराओं के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ टिप्पणियां करने का आरोप है। उनकी खिलाफ गुवाहाटी, दिल्ली समेत कई जगह शिकायतें दर्ज हैं।

वजाहत खान का नाम कोलकाता के रशीदी फाउंडेशन से भी जुड़ा है, जिसने शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सोशल मीडिया जांच में यह भी सामने आया है कि खान ने हिंदू समुदाय को निशाना बनाते हुए नफरत भरे भाषण पोस्ट किए थे, जिनमें हिंदू त्योहारों, मंदिरों और देवताओं का अपमान शामिल था। इसके अलावा उन्होंने पनोली की गिरफ्तारी की मांग करने और जश्न मनाने वाले पोस्ट भी किए।

इन पोस्ट्स के कारण उनके खिलाफ दिल्ली में दो आपराधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिसमें सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाया गया है।

सोशल मीडिया और कानूनी विवाद बढ़ा

शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के बाद वजाहत खान के अकाउंट की जांच भी तेज हो गई है। विवाद बढ़ने पर उन्होंने कई विवादास्पद पोस्ट डिलीट भी किए हैं। इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया और कानूनी दोनों ही मंचों पर तीव्र बहस को जन्म दिया है।

और पढ़ें: Yogendra Mishra Gaurav Garg Dispute: इनकम टैक्स अफसरों की मारपीट का मामला गरमाया, योगेंद्र मिश्रा ने सीएम योगी से की हस्तक्षेप की मांग

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds