Trending

Chennai Super Kings: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का निराशाजनक अंत, राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से हराया

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 21 May 2025, 12:00 AM | Updated: 21 May 2025, 12:00 AM

Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के लिए IPL 2025 का सफर उम्मीदों के उलट रहा। मंगलवार, 20 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उन्हें छह विकेट से हराकर न केवल टूर्नामेंट से विदाई ली, बल्कि चेन्नई की कमियों को भी पूरी तरह उजागर कर दिया। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की 57 रन की धमाकेदार पारी और आकाश मधवाल की घातक गेंदबाज़ी इस मैच की मुख्य बातें रहीं।

और पढ़ें: Haryana vs Punjab: हरियाणा बनाम पंजाब! खेल प्रतिभा में कौन आगे, जानें कौन है भारत का खेल सशक्त राज्य?

CSK की बल्लेबाज़ी फिर ढही, मिडिल ऑर्डर ने संभाला मोर्चा- Chennai Super Kings

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 78 रन के स्कोर पर अपने 5 अहम विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, आयुष म्हात्रे ने तेजतर्रार अंदाज़ में 20 गेंदों में 43 रन बनाकर पारी में जान डाली। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस (42 रन) और शिवम दुबे (39 रन) की साझेदारी ने स्कोर को सम्मानजनक 187 तक पहुंचाया। राजस्थान के गेंदबाज़ों में आकाश मधवाल और युधवीर सिंह दोनों ने 3-3 विकेट लेकर चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

राजस्थान की आसान जीत, वैभव सूर्यवंशी चमके

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत ठोस रही। कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 36 रनों की पारी खेली। सबसे ज्यादा प्रभावित किया युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने, जिन्होंने 33 गेंदों में 57 रन ठोककर जीत की नींव रख दी। ध्रुव जुरेल ने नाबाद 31 रन बनाकर टीम को 17 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

CSK के लिए एक और शर्मनाक सीजन

इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड जुड़ गए। टीम ने इस सीजन में 10 मैच गंवाए — जो उनके IPL इतिहास की सबसे खराब बराबरी वाला प्रदर्शन है। इससे पहले 2022 में भी उन्होंने इतने ही मैच हारे थे।

सबसे चिंताजनक पहलू था लक्ष्य का बचाव करने में असफलता। चेन्नई इस सीजन जब भी स्कोर डिफेंड करने उतरी, उसे हार का सामना करना पड़ा। पांच में से पांच बार विपक्षी टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया, जो दर्शाता है कि गेंदबाजी वह ताकत नहीं रही जो कभी चेन्नई की पहचान थी।

अश्विन का फॉर्म रहा फीका

चेन्नई के लिए रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। पूरे सीजन में उन्होंने सिर्फ 7 विकेट लिए, जो 2009 के उनके डेब्यू सीजन के बाद सबसे खराब प्रदर्शन है। उनके अनुभव और क्षमता के बावजूद वह प्रभाव नहीं छोड़ पाए, जिसकी टीम को जरूरत थी।

राजस्थान की चेजिंग में कमजोरी, लेकिन चेन्नई के खिलाफ मजबूत पकड़

राजस्थान रॉयल्स के लिए भी यह सीजन खास नहीं रहा, खासकर लक्ष्य का पीछा करते हुए। टीम ने 10 में से सिर्फ 2 मुकाबले ही चेज करते हुए जीते — एक गुजरात और एक चेन्नई के खिलाफ। एक मुकाबला सुपर ओवर में गंवाया और सात मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के साथ RR ने न्यूनतम 10 मैच वाले किसी भी सीजन में सबसे कम चेज जीत प्रतिशत (20%) दर्ज किया।

लेकिन चेन्नई के खिलाफ उनका प्रदर्शन लगातार मजबूत होता जा रहा है। 2020 से अब तक RR ने CSK के खिलाफ खेले गए 10 में से 8 मुकाबले जीत लिए हैं, जिससे साफ है कि राजस्थान अब चेन्नई के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है।

और पढ़ें: Virat Kohli Test cricket retires: टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का समय आया, विराट कोहली ने 14 साल बाद लिया संन्यास

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds