Trending

Betaab Movie Facts: ‘बेताब’ के सेट पर सनी देओल का शर्मीला स्वभाव, अमृता सिंह का दिलचस्प खुलासा

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 16 Jan 2025, 12:00 AM | Updated: 16 Jan 2025, 12:00 AM

Betaab Movie Facts: लगभग 40 साल पहले, 5 अगस्त 1983 को एक ऐसी फिल्म रिलीज़ हुई जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि सनी देओल और अमृता सिंह जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों को बॉलीवुड में लॉन्च किया। यह फिल्म थी ‘बेताब’, जो अपने रोमांटिक कथानक, खूबसूरत गानों और शानदार अभिनय के लिए आज भी याद की जाती है।

और पढ़ें: Famous Celebrity Divorce: 2024 में दो तलाक के साथ सेलिब्रिटी ब्रेकअप्स की बढ़ती लिस्ट, 5 साल के भीतर अलग हुए ये फेमस कपल

‘बेताब’: सनी और अमृता की पहली फिल्म- Betaab Movie Facts

‘बेताब’ सनी देओल और अमृता सिंह की डेब्यू फिल्म थी। सनी देओल अपने शांत और शर्मीले स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जबकि अमृता सिंह की छवि एक चुलबुली और बिंदास लड़की की थी। इन दोनों का ऑन-स्क्रीन रोमांस दर्शकों को बहुत पसंद आया और फिल्म को 1983 की चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा मिला।

Betaab Movie Facts
Source: Google

‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में अमृता सिंह के खुलासे

2014 में, अमृता सिंह फिल्म ‘2 स्टेट्स’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने ‘बेताब’ के सेट और सनी देओल के साथ अपने अनुभव साझा किए।
कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा, “सनी देओल आज भी शर्मीले हैं। आपने उनके साथ पहली फिल्म की थी, वो स्क्रीन पर तो एंग्री यंग मैन लगते हैं, लेकिन रोमांस करते हुए थोड़ा घबराते थे।”

इस पर अमृता ने बताया, “दोनों की पहली फिल्म थी। सनी तब भी बहुत रिजर्व और शर्मीले थे। वो सिर्फ उतना ही बात करते थे जितना जरूरी हो। मुझे कभी-कभी लगता था कि मैं हीरो हूं या वो। डायरेक्टर को उन्हें बार-बार कहना पड़ता था कि लड़की की तरफ देखो, प्यार करो। लेकिन सनी हमेशा घबराते रहते थे।”

‘बेताब’ की कहानी और सफलता

फिल्म ‘बेताब’ का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था। यह एक रोमांटिक कहानी थी, जिसमें ग्रामीण परिवेश में रहने वाले दो प्रेमियों की कहानी दिखाई गई थी। सनी और अमृता के बीच की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
फिल्म के गाने, जैसे ‘जब हम जवां होंगे’ और ‘बेताब दिल की तमन्ना’, आज भी सुनने वालों के दिलों को छू जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बेताब’ ने 1983 में चौथी सबसे ज्यादा कमाई की थी। फिल्म के प्रदर्शन ने न केवल सनी देओल और अमृता सिंह के करियर को उड़ान दी, बल्कि इसे एक क्लासिक के रूप में स्थापित कर दिया।

सनी देओल और अमृता सिंह का स्वभाव

अमृता सिंह ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि सनी देओल आज भी वैसे ही शांत और शर्मीले हैं जैसे वह पहली फिल्म के समय थे। वहीं, अमृता सिंह हमेशा से ही बिंदास और आत्मविश्वास से भरपूर रहीं। उनका कहना था, “जब मैं ‘बेताब’ कर रही थी, तब मैं बिल्कुल भी शर्मीली लड़की नहीं थी।”

‘बेताब’ के अन्य कलाकार और निर्देशन

फिल्म में प्रेम चोपड़ा, निरुपा रॉय, शम्मी कपूर और राजीव आनंद जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आए। इनका अभिनय फिल्म को और प्रभावशाली बनाता है।

‘बेताब’ का प्रभाव और विरासत

‘बेताब’ आज भी उन फिल्मों में गिनी जाती है, जिसने भारतीय सिनेमा में रोमांटिक कहानियों को नई दिशा दी। यह फिल्म न केवल 80 के दशक की यादगार फिल्मों में से एक है, बल्कि यह आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।

‘बेताब’ फिल्म में सनी देओल और अमृता सिंह की जोड़ी, फिल्म के गाने और रोमांटिक कहानी ने इसे एक क्लासिक बना दिया। 40 साल बाद भी, यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जिंदा है और नए कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।

और पढ़ें: Attack on Saif Ali Khan: पाइपलाइन से घुसपैठ, नौकरानी से बहस, चाकू से हमला….सैफ अली खान पर हमले से जुड़े बड़े खुलासे

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds