ड्रग्स मामले में भारती सिंह और उनके पति हर्ष की बढ़ सकती है मुश्किले, दायर हुई 200 पन्नों की चार्जशीट
अपनी कॉमेडी से लोगों को दिल जीतने वाले कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबचिया (Harsh Limbachiyaa) ड्रग्स में जाल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, ड्रग्स मामले में जाँच कर रही एनसीबी (Narcotics Control Bureau) ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष के विरुद्ध चार्जशीट दायर की है। जिसके बाद जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है . वहीं अगर कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ आया तो उन्हें जेल (jail) भी जाना पड़ सकता है.
Also Read – स्वामी ओम समेत ये 4 कंटेस्टेंट हो चुके हैं Bigg Boss के चलते शो से बाहर, देखें लिस्ट.
जानिए क्या है पूरा मामला
ये मामला सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस शुरू हुआ. सुशांत सिंह के केस में ड्रग्स एंगल मिला और फिर NCB की एंट्री हुई. NCB ने इस मामले की जांच के दायरे बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां लपेटे में आ गयी साथ ही टीवी इंडस्ट्री के बड़े नामों में शुमार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया का नाम भी इसमें जुड़ गया है.
ड्रग्स मामले में चार्जशीट हुई दायर
वहीं अब खबर है कि इस ड्रग्स मामले में भारती सिंह और उनके पति हर्ष की ही मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। इस मामले में एनसीबी Narcotics Control Bureau ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष के विरुद्ध चार्जशीट दायर की है और ये चार्जशीट 200 पन्नों की है . वहीं चार्जशीट दायर होने के बाद अब जल्द ही कोर्ट में दोनों के खिलाफ मामला शुरू हो सकता है। फिलहाल दोनों ही मामले में जमानत पर बाहर हैं।
भारती और उनके पति के घर में पड़ा था छापा
आपको बता दें, साल 2021 नवंबर को भारती सिंह और उनके पति के प्रोडक्शन-हाउस कार्यालय और आवास पर छापा मारा था। इस छापेमारी के दौरान एनसीबी के हाथ 86.5 ग्राम मारिजुआना लगा था। मारिजुआना बरामद होने के बाद ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। 23 नवंबर को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 15,000 रुपये प्रत्येक की राशि जमा करने के बाद उन्हें जमानत दे दी थी।
इन सितारों से हुई थी पूछताछ
बॉलीवुड में ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे कई सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया। वहीँ इस बीच शाहरुख खान का बीटा भी इस ड्रग्स के जल में फंस चुका है. इन्हीं लोगों में भारती सिंह और हर्ष का नाम भी सामने आया था। जब दोनों के वहां छापेमारी हुई तो उनके घर से ड्रग्स बरामद हुआ था।
Also Read- दुनिया के सबसे छोटे सिंगर कैसे बने Abdu rozik और किस वजह से रह गयी हाइट कम ?