जानिए कौन है बिग बॉस के घर में आया नन्हा मेहमान
बिग बॉस के घर में कैद हुए दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु राजिक इस समय चर्चा में बने हुए हैं. अब्दु राजिक इस समय बिग बॉस 16 में अपनी क्यूटनेस की वजह से लोगों की पहली पसंद बन गए हैं और उनकी वजह से इस बार का शो भी चर्चा में बना हुआ है.
अब्दु रोज़िक कैसे हुए फेमस
तज़ाकिस्तान के एंटरटेनर अब्दु रोज़िक रियलिटी शो बिग बॉस 16 के पहले कंटेस्टेंट हैं. वहां एक फेमस सिंगर और रैपर हैं. उनका एक Youtube चैनल है जिसका नाम Avlod Media है जिसके 580k से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
Also Read – Abdu Rozik को बॉयफ्रेंड बनाना चाहती है Tina Datta, ऑनस्क्रीन किया प्रपोज
वहीं हसबुल्ला से लड़ते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई. अब्दु और सलमान खान की पहली मुलाकात कुछ महीनों पहले अबू धाबी में हुई थी. वहीं अब बिग बॉस के साथ-साथ सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं.
राजिक का जन्म 3 सितंबर 2003 को ताजिकिस्तान के पंजाकेंट इलाके के गिशदरवा गाँव में किसान माता-पिता के यहाँ हुआ था और वह 19 वर्ष के हैं. वहीं वह सिंगर होने के साथ-साथ बॉक्सर भी हैं.
इस वजह से हाइट रह गयी छोटी
रिपोर्ट के अनुसार, अब्दु राजिक बचपन में रिकेट्स से पीड़ित है जिसके कारण विटामिन डी और कैल्शियम की कमी के चलते हड्डियां कमजोर हो गई. वहीं परिवार की आर्थिक समस्याओं के कारण वह अपना इलाज नहीं करा पाए थे. जिस कारण इनकी हाइट नही बढ़ी और इस समय उनकी हाइट सिर्फ 3 फीट 2 इंच है
नहीं आती हिंदी और इंग्लिश
अब्दु को हिंदी और इंग्लिश ज्यादा नही आती है लेकिन वो हिंदी में गाने गा सकते हैं. वहा भी इन्होने कई हिंदी गाने गए इसके अलावा एक बार एआर रहमान के शो में उनके साथ “मुस्तफा मुस्तफा” गाना गाया.
अब्दु रोजिक की संपति
अब्दु राजिक की संपति की बात करे तो उनके पास कुल नेट वर्थ $200,000 डॉलर से अधिक है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया स्पोंसरशिप और म्यूजिक है. वह एक सिंगर होने के नाते अच्छी खासी कमाई करते हैं. वह सोशल मीडिया से भी काफी अच्छा खासा पैसा कमा लेते है. इनके अलावा अब्दु कई ब्रांड को भी प्रोमोट करते है जिससे भी उनकी कमाई हो जाती है.