Abdu Rozik को बॉयफ्रेंड बनाना चाहती है Tina Datta, ऑनस्क्रीन किया प्रपोज

Abdu Rozik को बॉयफ्रेंड बनाना चाहती है  Tina Datta, ऑनस्क्रीन किया प्रपोज

Abdu को Tina ने किया प्रपोज, तो Abdu  ने करी उनके के गाल और स्माइल की तारीफ 

अब्दु राजिक  ये वो नाम है जिसके नाम की घोषणा ‘बिग बॉस’ सीजन 16 के शुरू होने से की गयी थी. दरअसल, अब्दु राजिक ‘बिग बॉस’ सीजन 16 के 1 कंटेस्टेंट हैं. वहीं जब बिग बॉस के शो के लिए उनके नाम की घोषणा हुई तभी से अब्दु राजिक (Abdu Rozik )  चर्चा में आ गए हैं. वहीं ये कंटेस्टेंट अब घरवालों का भी  दिल जीत रहा है.

Also Read-बिग बॉस हाउस के घर की इनसाइड फोटोज आई सामने, देखे

घरवालों और लोगों की पसंद बने  Abdu 

19 साल के अब्दु राजिक ने बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है. वहीं इस शो के जरिए वो जहाँ लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं वहां घरवालों भी उनके दीवाने होते जा रहे हैं. तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दु राजिक बिग बॉस के सबसे छोटे कंटेस्टेंट हैं। उन्हें हिंदी नहीं आती हो, लेकिन वह अपनी हिद्नी गाने गा सकते हैं. वहीं बिग बॉस के घर में रहते हुए वो अपने क्यूटनेस और छोटे कद की वजह से सभी लोगों को पसंद आया रहे हैं.

Abdu Rozik को कही गर्लफ्रेंड बनाने  की बात 

वहीं इस बीच हाल ही में जारी हुए प्रोमो Abdu Rozik , शिव ठाकरे और Tina Datta के साथ डाइनिंग टेबल बैठे हैं। अब्दू सब्जियां काटने में शिव की मदद कर रहे हैं। तभी टीना कहती हैं कि वह अब्दू का स्वयंवर करवाना चाहती हैं। अब्दू चौंक जाते हैं। फिर टीना, अब्दू से कहती हैं कि क्या वह उनकी गर्लफ्रेंड बन सकती हैं? क्या वह उन्हें डेट कर सकती हैं? यह सुनकर अब्दू रोजिक खूब हंसते हैं।

इसके बाद तब शिव ठाकरे, अब्दू को अर्चना के नाम से चिढ़ाते हैं। वह कहते हैं कि अब्दू रोजिक तो अर्चना गौतम को पसंद करते हैं। अर्चना का नाम सुनते ही अब्दू जोर से ‘no’ बोलते हैं। टीना, अब्दू को चिढ़ाती रहती हैं। वह अब्दू के गाल और स्माइल की तारीफ करती हैं। क्व्हैन उनके ये क्यूट अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है.

16 कंटेस्टेंट्स की हुई शो में एंट्री 

आपको बता दें, इस बार का ‘बिग बॉस 16’ एक अक्टूबर से शुरू हो गया है. वहीं इस बार शो में 16 कंटेस्टेंट्स हैं। इनमें अब्दू रोजिक, टीना दत्ता और शिव ठाकरे के अलावा साजिद खान, अर्चना गौतम, निमृत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, डॉ. सौंदर्या शर्मा, सृजिता डे, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर खान, गोरी नागोरी, मान्या सिंह, गौतम विज और एमसी स्टेन का नाम शामिल है।

Also Read- फ्लाइट से जा रहे थे श्रीराम.. स्वागत में भगवा रंग की साड़ी पहनकर एक महिला ने किया दंडवत प्रणाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here