हिंदी नहीं समझने वाले लेकिन हिंदी गाना गाने वाले अब्दु रोज़िक होंगे बिग बॉस -16 के सबसे पहले मेहमान

हिंदी नहीं समझने वाले लेकिन हिंदी गाना गाने वाले अब्दु रोज़िक होंगे बिग बॉस -16 के सबसे पहले मेहमान

तज़ाकिस्तान के कलाकार अब्दु रोज़िक होंगे  बिग बॉस शो के पहले कंटेस्टेंट

1 अक्टूबर से छोटे परदे का रियलिटी शो बिग बॉस 16 शुरू हो रहा है. वहीं इस शो को लेकर सलमान खान ने मंगलवार की शाम मुंबई आयोजित एक प्रेस इवेंट में हिस्स्सा लिया. वहीं इस प्रेस इवेंट में शो के पहले कंटेस्टेंट के नाम की भी घोषणा हुई है.

प्रेस इवेंट में हुई अब्दु रोज़िक के नाम की घोषणा 

प्रेस इवेंट में जिस पहले कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा हुई है वो तज़ाकिस्तान के कलाकार अब्दु रोज़िक है. अब्दु रोज़िक रियलिटी शो बिग बॉस के अपकमिंग सीज़न के पहले कंटेस्टेंट हैं और इस बात की घोषणा खुद सलमान खान ने की है.इस प्रेस इवेंट में गौहर ने सबसे पहले अब्दु का स्वागत किया और उन्होंने सलमान ने उन्हें यह कहते हुए पेश किया कि वो उनकी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान का हिस्सा भी होंगे. जिसके बाद दिल दीवाना गाकर अब्दु ने एंट्री करी. सलमान ने गले लगाकर उनका स्वागत किया और इसके बाद सलमान खान ने कहा कि अब्दु को अबू धाबी में देखा होगा। “यह बहुत अच्छा है, वह हिंदी नहीं समझता है, लेकिन हिंदी गाने गा सकता है,”वहीं अपने पसंदीदा अभिनेताओं के बारे में पूछे जाने पर अब्दू ने सलमान और शाहरुख खान का नाम लिया।

वहीं जब सलमान ने घोषणा करी कि अब्दु बिग बॉस 16 में एक कंटेस्टेंट है और बिग बॉस 16 में एंट्री लेने वाले पहले शख्स होंगे तो अब्दू ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैं घर के अंदर जाने के लिए उत्साहित हूं। मैं सभी से प्यार करता हूं और कृपया मेरा समर्थन करें।” सलमान ने भी मजाक में कहा कि बिग बॉस बच्चों का शो नहीं है, अब्दू की ऊंचाई पर मजाक उड़ाते हुए।

गौहर खान ने किया शो को होस्ट

इस इवेंट को बिग बॉस 7 की विनर एक्ट्रेस गौहर खान होस्ट कर रही हैं। वहीं इस शो को लेकर सलमान खान ने कहा कि बिग बॉस के खेल खेलने के लिए तैयार होने के साथ, इस साल नियम बदल जाएंगे।

इस दिन से शुरू होगा शो

हाल ही में घोषणा के अनुसार, बिग बॉस’ सीजन-16 (Bigg boss season -16) का शनिवार 1 अक्टूबर को टीवी पर शुरू होगा क्योंकि इसका प्रीमियर एपिसोड सबसे बड़ा एपिसोड होता है जिसकी वजह से इस शो को 2 पार्ट में दिखाया जाएगा। वहीं इस हिसाब से प्रीमियर एपिसोड का पहला भाग 1 अक्टूबर और दूसरा भाग 2 अक्टूबर को टेलिकास्ट होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here