सर्कस थीम का होगा बिग बॉस का घर
टीवी का सबसे बड़ा रियालिटी शो ‘बिग बॉस का सीजन 16 (Bigg Boss 16 ) शनिवार 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. वहीं इस बार इस शो में ‘बिग बॉस’ खुद हिस्सा लेंगे साथ ही दूसरा इस बार इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे. इसी बीच इस शो के शुरू होने से पहले बिग बॉस हाउस के घर की इनसाइड फोटोज सामने आई है.
ऐसा होगा बिग बॉस का घर
Bigg boss सीजन 16 में सर्कस थीम देखने को मिलेगी. बिग बॉस के घर का पूरा इंटीरियर इसी थीम पर बेस्ड होगा.
घर का एंट्रेस यानी एंट्री गेट सर्कस थीम शुरू होगा और एंट्री गेट पर “वेलकम टू दा सर्कस” लिखा हुआ है.
वहीं इस बार बिग बॉस के घर में 4 बेडरूम होंगे. जिनके नाम फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाइट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम रखे गए हैं. सबकी अलग अलग थीम होगी. कैप्टन रूम काफी आलीशान होगा जहाँ पर राउंड बेड, लग्जरी फैसिलिटी है.
सर्कस थीम वाले इस बिग बॉस के घर में आपको मौत का कुआं भी देखने को मिलेगा. यहां कंटेस्टेंट्स से टास्क कराए जा सकते हैं. डाइनिंग भी है जो काफी खूबसूरत है. वहीं बीबी हाउस में कई नए एलिमेंट्स को शामिल किया गया है. बीबी 16 में 98 कैमरे होंगे.
घर के बाहर स्विमिंग पूल भी है. वहीं बाहर एक घोड़े का बड़ा सा चमचमाता स्टैच्यू लगाया लगाया गया है.
वहीं घर के इंटीरियर की बात करें तो यहां पर लाइटिंग, कलरफुल डेकोर,वाइब्रेंट डिजाइंस सर्कस थीम होगी. इसी के साथ घर के अन्दर सर्कस के जोकर का मास्क देखने को मिलेंगे.
आपको बता दें, ‘बिग बॉस’ हर साल अपने इस शो में नई थीम और नए कॉन्सेप्ट के साथ शो को शुरू करता है. वहीं अभी तक ‘बिग बॉस’ के शो में एयरलाइन से लेकर गांव वाली थीम है और इस बार बिग बॉस में सर्कस कि थीम नजर आएगी.
इस दिन शुरू होगा शो
बिग बॉस का शो शनिवार 1 अक्टूबर को टीवी पर शुरू होगा क्योंकि इसका प्रीमियर एपिसोड सबसे बड़ा एपिसोड होता है जिसकी वजह से इस शो को 2 पार्ट में दिखाया जाएगा। वहीं इस हिसाब से प्रीमियर एपिसोड का पहला भाग 1 अक्टूबर और दूसरा भाग 2 अक्टूबर को टेलिकास्ट होगा..