स्वामी ओम समेत ये 4 कंटेस्टेंट हो चुके हैं Bigg Boss के चलते शो से बाहर, देखें लिस्ट

स्वामी ओम समेत ये 4 कंटेस्टेंट हो चुके हैं   Bigg Boss के चलते  शो से  बाहर, देखें लिस्ट

Bigg Boss शो से बिना एलिमिनेशन के बाहर हो चुके हैं ये कंटेस्टेंट, देखें

बिग बॉस का शो हर बार की तरह चर्चा में रहता है और ये चर्चा इस शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट की वजह से होती है. जहाँ इस बार बिग बॉस-16 में साजिद खान को शो से बाहर किए जाने की मांग हो रही है और कहा जा रहा है की शायद उन्हें शो से बाहर किया जा सकता है. वहीं यह पहली बार नहीं है जब कोई चलते शो से बाहर हुआ है इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जिन्हें एलिमिनेशन किए बिना शो से बाहर किया जा चुका है.

स्वामी ओम


बिग बॉस-10 में एंट्री लेने वाले स्वामी ओम को शो को आखिरी में बाहर कर दिया गया था. इसी के साथ जब उन्होंने शो में एंट्री तब उन्हें शो से बहार किये जाने की मांग की गयी क्योंकि उनके ऊपर दिल्ली कोर्ट में चोरी का केस दर्ज होने का मामला सामने आया था. इसके अलावा आर्म एक्ट और टाडा जैसे अपराधिक मामलों में भी उनका नाम दर्ज था. वहीं पुलिस इस मामले को लेकर कोई एक्शन लेती उससे पहले वो अपने गंदे व्यवहार की वजह से शो से बाहर हो गये.

प्रियंका जग्गा



बिग बॉस 10 में एंट्री लेने वाली प्रियंका जग्गा उसी शो का हिस्सा थी जिसमे स्वामी ओम थे. वहीं शो में प्रियंका जग्गा गालियां देते और कंटेस्टेंट्स पर पर्सनल कमेंट करते हुए नजर आई. जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें वॉरनिंग भी दी. वहीं जब वो नहीं मानी तो उन्हें शो से बाहर कर दिया गया.

Also Read- गुड न्यूज से लेकर गोल्ड तक अक्षय कुमार की इन 10 लो बजट फिल्म ने करी करोडो की कमाई

अफसाना खान



बिग बॉस 15 में अफसाना खान बतौर कंटेस्टेंट पहुंची थीं. वहीँ उन्हें इस शो में झगड़ालू कंटेस्टेंट का टाइटल भी दिया गया. वहीँ एक बार टास्क में हार जाने के बाद अफसाना ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करी जिसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया.

पुनीत इस्सर

बिग बॉस शो से बहार जाने की लिस्ट में पुनीत इस्सर भी है और वो बबीना एलिमिनेशन के शो से बाहर ही थे. दरअसल, पुनीत ने आर्य बबर संग हाथापाई की, जिसके चलते बिग बॉस ने स्ट्रिक्ट एक्शन लेते हुए बाहर कर दिया गया था.

Also Read – जब अजय देवगन सिद्धार्थ के साथ खेलेंगे गेम, देखिये Thank God फिल्म का ट्रेलर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here