टी-20 विश्व कप का आयोजन यूएई में हो रहा है। 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक बहुत बड़ा मुकाबला था, जिसमें टीम इंडिया को 10 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा। विश्व कप के इतिहास में चाहे वो टी-20 हो या वनडे अब तक भारत पाकिस्तान से एक बार भी नहीं हारा था, लेकिन इस बार पाकिस्तानी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और पहली बार विश्व कप में भारत को हराया। मैच के बाद जहां टीम इंडिया के फैंस हार से मायूम नजर आए, तो पाकिस्तान में काफी खुशी देखने को मिलीं। वहीं इस जीत के बाद पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी का घमंड भी सातवें आसमान पर पहुंचने लगा है।
बुरी तरह भिड़ गए हरभजन-आमिर
भारत की इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह की एक पाकिस्तान खिलाड़ी के साथ ट्विटर पर भयंकर युद्ध सा छिड़ गया। ये पाक खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद आमिर है। आमिर ने एक वीडियो शेयर कर हरभजन सिंह पर निशाना साधा, तो वहीं इसके जवाब में भज्जी ने भी उन्हें फिक्सिंग की याद दिला डाली।
दरअसल, इसकी शुरुआत तब हुई जब भारत-पाक मैच से पहले भज्जी ने मजाक में ये कह दिया था कि वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान को वॉकओवर देना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान विश्व कप में भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीतीं।
भज्जी ने भी दिया मुंह तोड़ जवाब
फिर 24 अक्टूबर को मैच हुआ और पहली बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई। इसके बाद आमिर ने हरभजन पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि हरभजन पाजी ने अपना टीवी तो नहीं तोड़ा?
बस फिर क्या था। भज्जी उन लोगों में से तो नहीं, जो चुप रह जाएं। उन्होंने आमिर को जवाब देते हुए 19 जून 2019 की दांबुला में हुए एशिया कप के मैच की एक वीडियो शेयर की और कहा कि अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद आमिर। इस सिक्स की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई? कोई नहीं होता है अंत में ये सिर्फ एक खेल ही है जैसा कि आपने कहा।
हरभजन की एक ट्वीट में आमिर ने एक भारत पाक के बीच टेस्ट मैच का वीडियो शेयर कर दिया। जिसमें हरभजन सिंह की गेंदबाजी पर शाहिद अफरीदी लगातार 4 छक्के जड़ते नजर आए। इसे शेयर करते हुए आमिर ने कहा कि मैं थोड़ा बिजी था। आपकी गेंदबाजी देख रहा था, जब लाला (शाहिद अफरीदी) ने 4 बॉल पर चार छक्के लगाए थे। क्रिकेट है, लग सकता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये थोड़ा ज्यादा हो गया।
हरभजन ने भी दिलाई फिक्सिंग की याद
आमिर ने जब मजाक करते करते सीमाएं पार कर दी, तो भज्जी भड़क उठे और उन्होंने मैच फिक्सिंग की याद दिला दी। भज्जी ने जवाब देते हुए लिखा- ‘लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया, किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? इस खूबसूरत गेम को खराब करने के लिए आप को शर्म आनी चाहिए।’
फिर आमिर ने एक और ट्वीट किया और हरभजन के मजे लेते हुए लिखा- भागो भागो लाला आया।’ इसके बाद हरभजन ने उन्होंने फिर जवाब देते कहा- ‘आप जैसे लोगों के लिए मोहम्मद आमिर, केवल पैसा, पैसा, पैसा, पैसा…ना इज्जत ना कुछ। सिर्फ पैसा। अपने देश के लोगों और सपोर्टर्स को बताओगे नहीं कितना मिला था। दफा हो जाओ, इस खेल का अपमान करने के लिए। आप जैसे लोगों से बात करने में मुझे घिन आती है।
आगे मोहम्मद आमिर ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा- ‘आप बड़े ढीठ हो। मेरे पास्ट के बारे में बात कर रहे हैं। इससे यह फैक्ट नहीं बदलेगा कि तीन पहले आपको मुंह की खानी पड़ी। हमें अब वर्ल्ड कप जीतते देखो। वॉक ओवर तो नहीं मिला जाओ पार्क में ही वॉक करो।
बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर स्पॉट फिक्सिंग के चलते बुरी तरह घिर चुके हैं। 2010 में लॉर्डस के मैदान पर आमरि ने स्पॉट फिक्सिंग की थीं। उन्होंने जानबूझकर नो बॉल फेंकी थी। जिसके लिए आमिर को 6 महीने के लिए इंग्लैंड की जेल में भी जाना पड़ा और 5 साल के लिए वो क्रिकेट से बैन हो गए थे। जो आमिर खुद फिक्सिंग के चलते विवादों में रह चुके हैं, वो हरभजन पर यूं निशाना साधेंगे, तो भज्जी तो भज्जी हैं, वो कहां चुप रहने वालों में से हैं। उन्होंने भी आमिर की हर ट्वीट का मुंह तोड़ जवाब दिया।