भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक है। काफी कम समय में उन्होंने अपनी गेंदबाजी की बदौलत अपना नाम बनाया है। उनकी गेंदबाजी का एक्शन पूरी तरह से अलग तरीके का है, जिसके कारण उनके चोटिल होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं।
आये दिन क्रिकेट के दिग्गज भी इस बात को लेकर चिंता जाहिर करते हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बुमराह का क्रिकेट करियर जल्द खत्म हो जाएगा।
बुमराह को बचाकर रखने की जरुरत
स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए शोएब अख्तर से इस विषय पर खुल कर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘बुमराह अपनी बैक और कंधे की तेजी से गेंदबाजी करते हैं। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी फ्रंटल एक्शन पर टिकी हुई है, जबकि हम लोग साइड ऑन गेंदबाजी करते थे और यह हमारा कंपनसेशन था लेकिन फ्रंटल एक्शन के साथ कोई कंपनसेशन नहीं है।‘
उन्होंने कहा, ‘अगर आपकी बैक में दिक्कत आ गई तो आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे। मैंने फ्रंटल एक्शन से इयान बिशप और शेन बॉन्ड की हालत खराब होते हुए देखा है। बुमराह को अब इस दिशा में सोचना चाहिए कि मैं एक मैच खेलूं फिर ब्रेक लूं और रिहैब में जाऊं, उनको मैनेज करना होगा।‘
पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘बुमराह को हर मैच में नहीं उतारना चाहिए और उन्हें मैनेज करने पर काम किया जाना चाहिए। आप अगर उनको हर मैच में खिलाएंगे तो वह एक साल में पूरी तरह बैठ जाएगा।‘
250 इंटरनेशनल विकेट चटका चुके हैं बुमराह
बताते चले कि शोएब अख्तर अपने समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे है। उनकी रफ्तार के आगे बड़े-बड़े खिलाड़ियों की हालत पतली हो जाती थी। उन्होंने बुमराह को लेकर यह चिंता जताई है। दूसरी ओर अगर हम जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में टेस्ट डेब्यू किया। बुमराह अभी तक 20 टेस्ट मैचों में 83 विकेट चटका चुके है। वहीं, 67 वनडे में 108 विकेट और 49 टी20 मैचों में 59 विकेट उनके नाम हैं।