भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने कप्तान जो रुट के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 578 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम (IND vs AUS Chennai Test) पहली पारी में 337 रनों पर ढ़ेर हो गई। चेतेश्वर पुजार को छोड़कर शीर्ष क्रम का अन्य कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया।
पुजारा, ऋषभ पंत और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए वाशिंगटन सुंदर की पारियों ने भारत को संभाला और भारत 337 रन बनाने में कामयाब रहा। इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने अपनी टीम को आगे से लीड किया और पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रुट ने 19 चौके और 1 छक्के की मदद से 218 रनों की शानदार पारी खेली थी।
जिसके बाद भारतीय टीम के फैंस उम्मीद जता रहे थे कि इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी टीम को फ्रंट से लीड करेंगे और बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन विराट कोहली पहली पारी में मात्र 11 रन ही बना पाए। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के परफॉरमेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
दबाव में बेहतर खेलते हैं कोहली
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि दबाव में कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन काफी बेहतर होता है और वह जल्द ही कोई बड़ी पारी खेलेंगे। गावस्कर ने स्टार नेटवर्क से कहा, ‘जब आप नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं तो स्कोर 200/2 रहता है। ऐसे में आप सोचते हैं कि बल्लेबाजी करना आसान है, वह अब जानते हैं कि बल्लेबाजी करना आसान नहीं है और उन्हें इस पर ध्यान लगाना होगा।‘
‘बड़ी पारी खेलने के करीब है कोहली’
पूर्व भारतीय बल्लेबाज (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि वह एक बड़ी पारी खेलने के करीब हैं। पिछले साल ऐसा पहली बार हुआ था, जब उनके बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं आया था। इससे पहले लगातार 7-8 सालों से कोहली के बल्ले से पांच-छह शतक देखने को मिलते थे। मुझे पता है कि पिछले साल कोरोना महामारी से क्रिकेट प्रभावित हुआ था, लेकिन कोहली के बल्ले से शतक नहीं आना काफी दुर्लभ संयोग था। मुझे उम्मीद है कि वह 2021 में इसे बदलना चाहेंगे।‘
कोहली ने 2019 में लगाया था शतक
बता दें, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना अंतिम शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डन में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान लगाया था। उसके बाद से ही क्रिकेट के किसी भी फॉरमेट में वह शतक लगाने में नाकाम रहे हैं। जिसे लेकर लगातार सवाल भी उठ रहे हैं। पिछले एक साल से विराट कोहली टेस्ट, वनडे और टी-20 में कुल 853 रन ही बना पाए हैं। कोहली ने टेस्ट की पिछली 7 पारियों में एक अर्धशतक समेत सिर्फ 127 रन बनाए हैं।