झारखंड के हज़ारीबाग़ में राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिन्हा की हत्या के आरोप में 28 वर्षीय काजल सुमन (प्रशांत की प्रेमिका) और 10 वर्षीय रौनक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। काजल और उसके प्रेमी रौनक पर प्रशांत द्वारा दिए गए 20 लाख रुपये मांगने पर उसकी हत्या करने का आरोप है। काजल लंबे समय से प्यार की आड़ में प्रशांत से लाखों रुपये वसूल रही थी। प्रशांत उससे प्यार करता रहा और उसे देने के लिए दूसरों से पैसे उधार लेता रहा। वहीं, इन पैसों से काजल ने अपने बॉयफ्रेंड रौनक के साथ मिलकर एक होटल खोल लिया था।
और पढ़ें: जानिए कौन शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद, सानिया मिर्ज़ा को छोड़ने के बाद की तीसरी शादी
काजल ने रची मौत की कहानी
मीडिया से बातचीत में रविवार को पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने अपना बयान देते हुए कहा,‘काजल ने रौनक के साथ मिलकर प्रशांत की हत्या कर दी और फिर शव को बोरे में भरकर हजारीबाग के छड़वा डैम के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी रौनक के पास से प्रशांत की कलाई घड़ी और घटना में इस्तेमाल स्कूटर बरामद कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपी काजल सुमन और उसके प्रेमी रौनक कुमार को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी हजारीबाग के लोहसिंघना इलाके के रहने वाले हैं।’
एसएसपी कौशल किशोर के मुताबिक, प्रशांत और काजल 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे। काजल ने मशहूर हस्तियों के साथ प्रशांत की फोटो देखकर उसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। इसके बाद प्रशांत लोगों से पैसे उधार लेकर काजल को देता रहा। काजल उन पैसों को अपने पार्टनर रौनक पर खर्च करती रही और दोनों मिलकर एक होटल खोलने की योजना बनाने लगे। वहीं, पैसे वापस पाने के लिए प्रशांत ने जिन लोगों से पैसे लिए थे, उनमें से कुछ को काजल का नंबर भी दिया था। कुछ डीनो के बाद लोग अपने उधार के पैसे के लिए प्रशांत और काजल को फोन करने लगे। जब लोगों द्वारा पैसे मांगने का दबाव बढ़ा तो प्रशांत ने काजल पर रकम लौटाने का दबाव बनाया।
गला दबाकर की गयी हत्या
इसके बाद 11 मार्च को दोनों की मुलाकात हुई। काजल जमशेदपुर आई और प्रशांत को सोनारी से हजारीबाग ले गई। यहां दोनों रौनक के पास गए। वहां काजल और रौनक की प्रशांत से बहस हुई, जिसके बाद प्रशांत की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को बोरे में बंद कर छड़वा डैम में फेंक दिया गया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने 22 मार्च को बिरसानगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था और कहा था कि वह पिछले 20 दिनों से अपने घर से लापता था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
एसएसपी ने बताया कि प्रशांत के लापता होने के बाद पुलिस ने काजल से पूछताछ की। पुलिस ने जब काजल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। जिसके बाद पुलिस ने उसे और उसके प्रेमी रौनक को हिरासत में ले लिया।
बता दें, प्रशांत सिन्हा ने कई मौकों पर राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है और पिछले साल युगांडा में ‘पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप’ में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।