क्रिकेट के महाकुंभ IPL के 14वें सीजन का आगाज एक महीने के बाद
होने जा रहा है। 9 अप्रैल से आईपीएल का 14वां सीजन शुरू
होगा। वहीं 30 मई को इसका फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। प्ले
ऑफ के मैच भी इस स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। 9 अप्रैल को पहले मुकाबले में विराट
कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच खेला
जाएगा।
IPL मई में ही खत्म हो जाएंगे। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से खेला जाना है। बीते दिन ही इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट मैच में हराकर टीम इंडिया इस चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई। WTC के फाइनल में भारत की टक्कर न्यूजीलैंड से होने जा रही है। 18 से 22 जून के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए मई में ही आईपीएल को खत्म किया जा रहा है।
इन 6 जगहों पर होंगे मैच
IPL 2021 के मुकाबले 6 जगहों पर होंगे, जिसमें दिल्ली, मुंबई,
कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद और चेन्नई शामिल है। मुंबई में कोरोना वायरस का कहर
एक बार फिर से बढ़ने लगा है। ऐसे में ये संभावनाएं जताई जा रही थीं कि इस बार यहां
टूर्नामेंट के मैच ना खेले जाएं। लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के बावजूद मुंबई में
मैच होंगे। IPL के इस सीजन की सबसे खास बात ये है कि सभी मैच
न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।
11 दिन खेले एक दिन में दो मैच
IPL 14 में 56 मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज में हर टीम 4 वेन्यू
पर मैच खेलेगीं। मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में दस-दस मैच होंगे, जबकि
दिल्ली और अहमदाबाद में 8-8 मुकाबले होंगे। IPL 14 में 11
दिन डेबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेले जाएंगे। दिन के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे
और शाम के मैच साढ़े 7 बजे से शुरू होंगे।