मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले में ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर (yotirlinga Shri Mahakaleshwar Temple) इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है और चर्चा यहाँ के VIP दर्शन व्यवस्था को लेकर है. जिसको लेकर जहाँ मंदिर के पुजारी धरने पर बैठे हैं तो वहीं इस बीच VIP कल्चर को लेकर गुस्सा जाहिर करने वाले एक महिला का भी विडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, श्री महाकालेश्वर मंदिर का जो विडियो वायरल हो रहा है और इस विडियो में एक महिला भक्त ने महाकाल मंदिर में जमकर हंगामा किया और VVIP कल्चर का सवाल भी उठाए साथ ही इस महिला ने ये भी कहा कि धर्म को धंधा बना दिया है.
Also Read- पत्रकार से उपमुख्यमंत्री और फिर पहुंचे तिहाड़…मनीष सिसोदिया के दिलचस्प किस्से
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में दर्शन व्यवस्थाओं को लेकर कुछ समय से काफी विरोध देखने को मिल रहा है। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने नंदी हॉल में धरना देते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया। यहां के पुजारियों का कहना है कि कुछ लोग प्रोटोकॉल का बहाना बनाकर नंदीहाल से श्रद्धालुओं को दर्शन करा रहे हैं। जिसकी वजह से गर्भ गृह से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही पहले जब महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक होती थी, तब उसमें हम पंडे पुजारियों को शामिल किया जाता था, लेकिन अब समिति की बैठक में पंडे पुजारियों को शामिल नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से अव्यवस्थाएं पनप रही है।
महिला ने किया VIP कल्चर का विरोध
वहीँ इस बीच एक महिला ने VIP कल्चर पर सवाल उठाए हैं। ये महिला दूर से श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल के दर्शन करने आए थे। इस दौरान ठीक से दर्शन नहीं होने की वजह से एक महिला श्रद्धालु ने महाकाल मंदिर में हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल, गर्भगृह में वीआईपी श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे। जिसकी वजह से इस महिला को शिवलिंग के दर्शन नहीं हो सके। तभी महिला बैरिकेड लांघकर नंदीहॉल में पहुंची। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश, की तो पुलिस वालों ने उसे रोका और उसके साथ अभद्रता की। फिर नंदीहाल में मंदिर के कर्मचारी ने रोका तो उसे भी खरी-खोटी सुना दी। इस महिला ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उन लोगों ने धर्म को धंधा बना दिया है और इसके बाद भी इस महीअल का गुस्स्सा जारी रहा।
मामले का विडियो हुआ वायरल
वहीं मामले को शांत करवाने के लिए महिला को नंदीहाल बैठाकर दर्शन करवाएं. मंदिर में मौजूद सहायक प्रशासक ने महिला को समझाते हुए नंदीहाल में बैठाकर दर्शन करवाएं। इसके बाद ये मामला शांत हुआ लेकिन इस मामले की विडियो त्तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस विडियो में लोग VIP कल्चर को लेकर नाराजगी जता रहे हैं.
Also Read- बिहार पुलिस के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस ने लिया एक्शन