देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तेलंगाना से कांग्रेस पार्टी को बहुतम प्राप्त हुआ है. विधायकों की सलाह और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के लिए रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा की है तेलंगाना के दुसरे मुख्यमंत्री रेवंत होंगें. इससे पहले दो योजनाओं में तेलंगाना की सत्ता बीआरएस चीफ केसीआर काबिज के पास थी. अब तेलंगाना की कमान रेवंत सम्भलने वाले है.
विधानसभा चुनाव में तेलंगाना से कांग्रेस पार्टी को बहुतम प्राप्त हुआ है. तेलंगाना में कांग्रेस को जीत का श्रेय रेवंत रेड्डी को जाता है. क्योंकि पूरे चुनाव में तेलंगाना से रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस पार्टी की अगुवाई की है. रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री होंगें. रेवंत 7 दिसंबर को कांग्रेस के मुख्य नेताओं की मौजूदगी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
और पढ़ें : योगी सरकार ने की बड़ी प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS और 15 IPS अफसरों का किया तबादला, देखें लिस्ट
कौन है रेवंत रेड्डी?
रेवंत रेड्डी का जन्म तेलंगाना के महबूबनगर जिले के कोंडारेड्डी पल्ली में 8 नवंबर 1967 को हुआ था. इनकी शादी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी की भतीजी गीता से हुई. इनकी बेटी का नाम निमिशा है. इन्होने आपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एबीवीपी से की थी. बता दें रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति में भी काम किया है. पहले रेवंत टीडीपी से विधायक बने थे. जिसके बाद रेवंत रेड्डी कांग्रेस में शामिल हुए. यह पहले दो बार टीडीपी से और एक बार कांग्रेस से विधायक चुने जा चुके है. 2021 में रेवंत रेड्डी को सोनिया गांधी ने कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया.
रेवंत रेड्डी का राजनीति जीवन
रेवंत रेड्डी का राजनीतिक जीवन छात्र अवस्था में ही शुरू हो गया था. जिसके बाद 2006 में रेवंत ने स्थानीय निकाय चुनाव लड़ा. 2007 में ये स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विधान परिषद में चुने गए थे. जिसके बाद उनकी मुलाकात तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू से हुई और जिसके बाद उनकी पार्टी में शामिल हो गए थे.
2009 में रेवंत रेड्डी टीडीपी पार्टी से कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र से आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए थे. टीडीपी से 2014 में रेवंत रेड्डी कोडंगल सीट से जीते और तेलंगाना विधानसभा पहुंचे. लेकिन 2017 को टीडीपी पार्टी ने उन्हें पार्टी से हटा दिया था.
कुछ समय बाद रेवंत कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ और 2018 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी से लड़ा. इस चुनाव में रेवंत बीजेपी से हर गए थे. यह इनके जीवन की पहली हार थी. इन दिनों में रेवंत ने राजनीति में आपनी पकड़ अच्छी की. जिसके बाद जून 2021 में रेवंत रेड्डी को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया गया था. और अब 2023 के विधान सभा चुनाव में 64 सीटों पर जीत हासिल की और तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री बने जा रहे है.
और पढ़ें : सीमा हैदर की तरह एक और पाकिस्तानी महिला शादी करने आई भारत, जानिए पूरा मामला