उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में एक गाना काफी लोकप्रिय हुआ था। वो गाना था, “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…” इस गाने की वजह से बीजेपी को काफी लोकप्रियता मिली और अब ये गाना बीजेपी का कैंपेन सॉन्ग बन गया है। लेकिन जिस सिंगर ने बीजेपी के लिए ये गाना तैयार किया था, वो अब बीजेपी का साथ छोड़ रहे हैं। दरअसल ये गाना कन्हैया मित्तल ने गाया था। सिंगर को अक्सर बीजेपी के कार्यक्रमों में देखा जाता था। लेकिन अब खबर आ रही है कि कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। मित्तल का कहना है कि वो कभी बीजेपी के सदस्य नहीं रहे। उनका कहना है कि वो चाहते हैं कि सनातन धर्म की बात करने वाले हर पार्टी में हों। इसलिए वो कांग्रेस में शामिल होने के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने बीजेपी से किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है।
कौन है कन्हैया मित्तल?
कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। उनका परिवार मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर का रहने वाला है। वे गरीबी में पले-बढ़े और बचपन से ही धर्म की ओर आकर्षित थे। पढ़ाई के अलावा मित्तल धार्मिक प्रवचनकर्ता के तौर पर भी काम करते थे और भजन गाते थे। उनके पिता साइकिल पर नमकीन बेचकर अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे और मित्तल भी इसी तरह सामान बेचते थे।
कन्हैया मित्तल पिछले अठारह सालों से प्रवचन और भजन गा रहे हैं। उनके लिंक्डइन पेज के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योगी आदित्यनाथ मित्तल के गीतों के प्रशंसकों में से हैं। कन्हैया मित्तल सालासर बालाजी और खाटू श्यामजी के भजन गाते हैं। 2004 में उन्होंने दिल्ली के पीतमपुरा में दर्शकों के सामने भजन गाए थे। पहले मित्तल बिना किसी शुल्क के भजन गाते थे। हालाँकि, उन्होंने 2016 के बाद एक भजन गायक के रूप में पेशेवर रूप से प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
कांग्रेस में क्यों शामिल होंगे कन्हैया मित्तल
कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच कन्हैया मित्तल ने राजस्थान से एक वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि सनातन धर्म की चर्चा सिर्फ बीजेपी में ही नहीं बल्कि दूसरी पार्टियों में भी होनी चाहिए। इसलिए मैं कांग्रेस में शामिल हो सकता हूं। मित्तल ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि बीजेपी ने मुझे पंचकूला से टिकट नहीं दिया, इसलिए मैं कांग्रेस में जा रहा हूं। हालांकि ऐसा नहीं है। मित्तल ने कहा कि मैं मूल रूप से कभी बीजेपी में नहीं था। हां, मुझे बुलाया गया था और कहा गया था कि जो राम को लाए हैं वो भजन गाओ, जो मैंने गाया जिसमें बीजेपी का जिक्र नहीं है।’
#WATCH | Dausa, Rajasthan | On rumours of him joining Congress, singer Kanhaiya Mittal says, “It’s in my heart that I should join Congress, in the days to come it will become clear. Wherever I go to perform, a perception is created that I am there to campaign for the BJP, and… pic.twitter.com/aAGLxO189Q
— ANI (@ANI) September 8, 2024
इस वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु बताया है। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरे गुरु हैं और रहेंगे। मैं सनातन को आगे ले जाना चाहता हूं और कुछ नहीं। अगर मनमोहन सिंह ने राम मंदिर बनवाया होता तो मैं उनके लिए भी भजन गाता। मैंने सनातनियों के लिए भजन गाए हैं, किसी पार्टी के लिए नहीं।’
बीजेपी से नाराज है कन्हैया मित्तल
खबरों के मुताबिक कन्हैया मित्तल हरियाणा की पंचकूला सीट से बीजेपी से टिकट चाहते थे। लेकिन 4 सितंबर को जारी लिस्ट में बीजेपी ने विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को वहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि कन्हैया मित्तल इससे नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कांग्रेस उन्हें टिकट देगी या नहीं। कांग्रेस ने हरियाणा की 40 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इसमें पंचकूला सीट शामिल नहीं है।
और पढ़ें: गजब! ये पूर्व बीजेपी विधायक निकला देश का सबसे गरीब उम्मीदवार, अकाउंट में हैं सिर्फ 1000 रुपये