कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. राज्य की 224 सीटों के लिए 2615 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. कर्नाटक का मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है. बीजेपी के सामने सत्ता परिवर्तन के मिथक को तोड़ने की चुनौती है. तो कांग्रेस सरकार बनाने की उम्मीद में है. वहीं, जेडीएस एक बार फिर खुद को किंगमेकर के तौर पर देख रही है. लेकिन रुझान जो सामने आ रहे हैं उसमे भाजपा की नईया डूबती नजर आ गई है.
Congratulation #KarnatakaResults pic.twitter.com/XlXuP9C41u
— Shuja (@shuja_2006) May 13, 2023
कर्नाटक चुनाव में कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला आज होना है. मुख्मंत्री बसवराज बोम्मई से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जगदीश शेट्टार और कुमारस्वामी तक कई दिग्गजों का साख दांव पर लगी हुई है. मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है. आइए एक नजर डालते हैं कर्नाटक की ऐसी हाई प्रोफाइल सीटों पर जहां से बड़े-बड़े दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.
शिकारीपुरा: येदियुरप्पा की विरासत बचेगी?
शिकारीपुरा विधानसभा सीट पर सभी की नजर है. यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता येदियुरप्पा की रही है, जहां से इस बार उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र चुनावी मैदान में उतरे हैं. विजयेंद्र के खिलाफ कांग्रेस से जेबी मलातेश उतरे हैं. येदियुरप्पा इस सीट से आठ बार जीत चुके हैं और इस बार उनकी विरासत संभालने विजयेंद्र उतरे हैं.
ALSO READ: सुधीर चौधरी ने ऐसा क्या बोल दिया कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है?
चन्नापटना: कुमारस्वामी बनाम योगेश्वर चन्नापटना
विधानसभा सीट से जेडीएस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी से सीपी योगेश्वर और कांग्रेस से गंगाधर एस ताल ठोक रहे हैं. यह सीट जेडीएस की गढ़ मानी जाती है. कुमारस्वामी इस सीट से लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं.
देवनहल्ली सीट: एच मुनियप्पा बनाम पिला मुनीशमप्पा
इस सीट से कांग्रेस के एच मुनियप्पा और बीजेपी के पिला मुनीशमप्पा के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. कोरातागेरे: जी परमेश्वर बनाम अनिल कुमार कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर को कांग्रेस ने कोरातागेरे (एससी) विधानसभा सीट से टिकट दिया है. इनके खिलाफ बीजेपी ने रिटायर्ड आईएएस अनिल कुमार को मैदान में उतारा है.
अथणी: सावदी बनाम कुमाथल्ली
कर्नाटक की अथड़ी विधानसभा सीट पर निगाहें लगी हुई हैं, क्योंकि बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. सावदी के खिलाफ बीजेपी से महेश कुमाथल्ली ओर जेडीएस से शशिकांत पदसालगी किस्मत आजमा रहे हैं. कुमाथल्ली पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीते थे, लेकिन उन्होंने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस तरह से पिछला चुनाव लड़ चुके दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ किस्मत आजमा रहे हैं.
After election there are only 2 outcomes :
1. Either BJP comes to power
2. Or BJP comes to power after 6 months.
#KarnatakaResults pic.twitter.com/JLryFovfa6— Shashank sharma Gonguluri (@Gshashanksharma) May 13, 2023
वरुणा: सिद्धारमैया बनाम सोमन्ना
इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी के दिग्गज नेता वी सोमन्ना और जेडीएस से भारती शंकर ने ताल ठोक रखी है.
कनकपुरा: शिवकुमार बनाम आर अशोक
कनकपुरा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार मैदान में है. शिवकुमार के खिलाफ बीजेपी से आर अशोक और जेडीएस से बी नागराजू किस्मत आजमा रहे हैं. कनकपुरा सीट से शिवकुमार लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी ने उनके खिलाफ अपने बड़े नेता आर अशोक को उतारकर सियासी चक्रव्यूह रचा है.
हुबली-धारवाड़ सेंट्रल: शेट्टार बनाम महेश
लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार इस बार कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने की वजह से वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. शेट्टार लगातार इस सीट पर जीत दर्ज करते आए हैं. उनके खिलाफ इस सीट से बीजेपी के महेश तेंगिनाकाई अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
ALSO READ: UP Nikay Chunav result live updates: जानें किस…
चित्तापुर: प्रियांक खड़गे बनाम मणिकांत
कर्नाटक की हाई प्रोफाइल चित्तापुर सीट से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने चुनाव में जीत दर्ज कराई है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मणिकांत राठौड़ को 13,640 वोटों से चुनाव हरा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी प्रियांक को इस चुनाव में 81323 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर 67683 वोटों के साथ बीजेपी के मणिकांत राठौड़ रहे.
यहां तीसरे नंबर पर 962 वोटों के साथ आम आदमी पार्टी के जगदीश एस सागर रहे. बता दें कि यह सीट कांग्रेस की सबसे मजबूत सीटों में से एक मानी जाती है. इस जीत के बाद प्रियांक ने हैट्रिक लगा ली है.
शिग्गांव: सीएम बोम्मई बनाम यासिर पठान
सीएम बोम्मई के खिलाफ कांग्रेस से यासिर अहमद खान पठान और जेडीएस ने शशिधर चन्नबसप्पा यलीगर किस्मत आजमा रहे हैं. बोम्मई के लगातार तीन बार से यहां से बीजेपी के टिकट पर जीतते आ रहे हैं. इसे राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है.
ALSO READ: कर्नाटक में भाजपा की हार का मुख्य कारण क्या रहा?
जेडीएस ने करवाया था सूपड़ा साफ
साल 2018 की बात करें तो वोटों के मामले में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी लेकिन कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन कर सरकार बना ली थी हालांकि ये बात अलग है कि जेडीएस में टूट पड़ी और उसके सारे विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. जिससे साल भर के अन्दर ही भाजपा सरकार बनाने में सफल रही. मौजूदा समय में कर्नाटक में बीजेपी के 116 विधायक हैं. कांग्रेस के 69 और जेडीएस के 29 सदस्य हैं. वहीं, 6 सीटें अभी खाली हैं.
जीत की ओर बढ़ती दिख रही कांग्रेस
सुबह से दिखाए जा रहे रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है जिसके बाद अब काफी हद तक ये बात तय हो गयी है कि कांग्रेस सत्ता में वापसी कर रही है. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल सकता है. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 122 से 140 सीटें, बीजेपी को 62 से 80 सीटें, JDS को 20 से 25 सीटें और अन्य को शून्य से तीन सीटें मिलने का अनुमान है.
वोट शेयर के मामले में भी कांग्रेस पार्टी, बीजेपी से काफी आगे निकल सकती है. एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को 42.5%, बीजेपी को 34.5% और JDS को 16.5% वोट मिलने का अनुमान है और सीटों और वोटों के लिहाज से ये स्थिति पिछली बार के मुकाबले काफी अलग है.
ALSO READ: मोदी की 21 रैलियां, हिजाब, बीफ, UCC से लेकर हलाल तक, कर्नाटक…