कई बार मीडिया पर ये आरोप लगाया है कि अब मीडिया चैनल को सरकार चलाती है क्योंकि जिस मीडिया ग्रुप को किसी पार्टी का सपोर्ट मिलता है या फिर पार्टी उस मीडिया ग्रुप को फंडिंग करती है तब वो मीडिया ग्रुप उस पार्टी के खिलाफ कोई भी खबर को अपने यहां नहीं दिखता है वो सिर्फ पार्टी के पक्ष में ही खबर दिखाता है और इस वजह से कई बार मीडिया के कई ग्रुप पर बएर्स होने का आरोप लगा है. वहीं ऐसा ही कुछ सुधीर चौधरी की एक शो में भी दखने को मिला और इस वजह से सुधीर चौधरी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Also Read- पॉलिटिकल पार्टियों के पास कहां से आता है इलेक्शन कैंपेन का पैसा?.
सुधीर चौधरी ने अपने शो में किया बीजेपी को सपोर्ट?
जानकारी के अनुसार, आजतक के अपने शो ब्लैक एंड वाइट में सुधीर चौधरी ने बीजेपी पार्टी के प्रवक्ता वाली भाषा बोली है और इस शो में सुधीर चौधरी ने बताया है कि क्यों बीजेपी कर्नाटक का चुनाव हार गयी है. दरअसल, कर्नाटक के विधानसभा चुनाव की वोटिंग पूरी हो चुकी है और इसके बाद तमाम चैनल एग्जिट पोल के जरिए ये बता रहे हैं कि कौन-सी पार्टी इन चुनाव में अपनी सरकार बना रही है. वहीं आजतक के अपने शो ब्लैक एंड वाइट में सुधीर चौधरी ने एग्जिट पोल में बताया कि कर्नाटक की जिन 224 विधासभा सीटों पर चुनाव हुआ उस 224 सीटों में से कांग्रेस 122-140 सीट मिल रही है तो वहीं बीजेपी को इन चुनाव में 62-80 सीट मिल रही है.
इस वीडियो में सुधीर चौधरी कह रहा है-
– जिन लोगों को अपने परिवार का पेट भरना है
– जिनको रोज़गार चाहिए
– जिन लोगों को अपनी आमदनी बढ़ानी है
– जिन छात्रों को नौकरी चाहिएउन सब ने भाजपा को वोट नहीं दिया।
मतलब: जानता को पता चल गया है कि भाजपा ना रोज़गार दे पाएगी, ना लोगों की आमदनी। pic.twitter.com/l8YJyF2HXr
— Shama Parveen (@ShamaParveen78) May 11, 2023
वहीं इस एग्जिट पोल को लेकर सुधीर चौधरी ने अपने शो में ये बताया कि क्यों बीजेपी कर्नाटक का विधानसभा चुनाव हार रही है. इस शो में सुधीर ने बताया कि जिस वोटर को विचारधारा बदलनी है, जो वोटर मोदी का फैन है वो बीजेपी के साथ है लेकिन जिन लोगों को अपने परिवार का पेट भरना है. जिनको रोज़गार चाहिए. जिन लोगों को अपनी आमदनी बढ़ानी है. जिन छात्रों को नौकरी चाहिए. ये लोग सिर्फ ये देखते हैं कि उन्हें कौन-सी पार्टी के साथ जाने में फायदा है इसके लिए वो कांग्रेस को चुनती है.
राहुल गाँधी की वजह से जीती कांग्रेस
इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी एक लोकप्रिय नेता हैं उनके रोड शो में लोग सिर्फ उनके दर्शन करने आते हैं या फिर सिर्फ उनकी एक झलक देखने लेकिन उनके पास कोई नही जा सकता क्योंकि उनकी सुरक्षा की वजह से आम लोग उन्हें नहीं मिल सकती हैं लेकिन राहुल गाँधी के मामले में ऐसा कुछ नहीं है उनके ऐसी कोई भी बंदिश नहीं है जिसका फायदा राहुल गाँधी उठा रहे हैं कभी वो कैंटीन में पहुंच जाते हैं तो कभी वो बस में घूमते हैं क्योंकि उनके लिए ऐसा करना आसान है.
आगामी निवडणुकांच्या निकालाचा अंदाज पत्रकारांना अगोदर येतो असं म्हणतात.
कदाचित सुधीर चौधरी यांना २०२४ च्या निकालाचा अंदाज आलेला दिसतोय.
बघा.. राहुलजी बद्दल बोलण्याची भाषाच बदलली. pic.twitter.com/DQexOVdTqV
— Shivraj More (@imshivrajmore) May 11, 2023
भाजपा वेलफ़ेयर स्कीम की वजह से गयी हार
इसी के साथ सुधीर चौधरी ने ये भी कहा कांग्रेस मुफ्त स्कीम की वजह से जीत जाती है तो वहीं भाजपा वेलफ़ेयर स्कीम की वजह से हार जाती है क्योकि बीजेपी मुफ्त में कुछ नहीं देना चाहती वो ऐसी स्कीम लाती है जिससे विकास हो और आम इंसान को भी फायदा हो लेकिन कांग्रेस मुफ्त बिजली-पानी, बेरोजगार भत्ता की वजह से जीत जाती है.
सुधीर चौधरी का तिहाड़ी ज्ञान सुनिए कह रहें हैं की कांग्रेस मुफ्त स्कीम की वजह से जीत गयी और भाजपा वेलफ़ेयर स्कीम की वजह से हार गयी.
आका शायद खुश हो जाये इस शो सेpic.twitter.com/RXAG2mBQJy
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) May 10, 2023
वहीं इन सभी बातों से लगता है कि सुधीर चौधरी ने बीजेपी की चुनाव में होने वाली हार में साथ दिया है. इस बात की जानकरी नहीं दी कि क्यों बीजेपी ये चुनाव हार गयी बल्कि लोगों को इस बात की जानकारी दी कि ऐसा नहीं करने की वजह से बीजेपी हार गयी और कांग्रेस जीत रही है. वहीं सुधीर द्वारा दी गयी इस जानकारी के बाद विवाद शुरू हो गया है और ट्विटर पट लोग उन्हें जैमकर ट्रोल कर रहे हैं
सुधीर पर फर्जी स्टिंग ऑपरेशन का लगा था आरोप
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब सुधीर चौधरी ने किसी विवाद में फंसे हो इससे पहले वो जी न्यूज के संपादक के रूप में काम करते थे तब अगस्त 2007 में एक निजी टीवी चैनल पर महिला स्कूल टीचर उमा खुराना का फर्जी स्टिंग ऑपरेशन दिखाकर वे विवादों में घिर गए थे. विवाद इस बात को लेकर था कि सुधीर चौधरी ने प्रकाश सिंह रिपोर्टर की मदद से स्टिंग ऑपरेशन दिखाया और इस स्टिंग ऑपरेशन टीचर को स्कूली छात्राओं को सेक्स के लिए ग्राहकों को पेश करते हुए नजर आ रहे हैं ये खबर न्यूज चैनल पर प्रसारित हुई . खबर के बाद तुर्कमान गेट स्थित सरकारी स्कूल के बाहर जमकर हंगामा हुआ था. भीड़ ने उमा खुराना को जान से मारने का प्रयास किया था. जिसके बाद पुलिस ने उमा को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन जाँच के दौरान उमा को बेकसूर पाया गया. फर्जी स्टिंग के आरोप में प्रकाश को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. सुधीर को पूरी घटना का सूत्रधार बताया गया. वहीँ इस घटना के बाद सुधीर चौधरी को जमकर ट्रोल किया गया
Black And White शो की वजह से भी हुआ था विवाद
इसी के साथ जब सुधीर ने Zee News छोड़ कर ‘आजतक’ से जुड़े तब उनके ऊपर उनके शो ‘Black And White’ लका नाम को चोरी करने का आरोप लगा था. पत्रकार सुमित चौहान ने ट्वीट में लिखा है कि, शो के नाम के लिए मेरे एक्स बॉस सुधीर चौधरी ने ‘आजतक’ पर तमाम नौटंकी की, 3 लाख नाम के सुझाव मिलने का दावा किया और अंत में चोरी का नाम ‘ब्लैक & व्हाइट’ रख लिया. हमारे चहेते पत्रकार नवीन कुमार 8 साल पहले न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल पर Black & White नाम से शो किया करते थे. वहीं एक रिटायर्ड IPS विजय शंकर सिंह ने एंकर सुधीर चौधरी पर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर लिखा है कि, ‘पाकिस्तान के एक पत्रकार हैं हसन निसार. समा टीवी पर उनका टॉक शो आता है- ब्लेक एंड वाइट. हमारे छी टीवी वाले सुधीर चौधरी ने वही नाम चुरा लिया और पैटर्न भी. इन लोगों का पाकिस्तान प्रेम बेमिसाल है.’
आपको बता दें, सुधीर चौधरी कई बार इन सभी आरोपों की वजह से चर्चा में रहे हैं वहीं अब हाल ही में अपने शो में बीजेपी को लेकर चर्चा में हैं.
Also Read- क्या कर्नाटक में भाजपा का ‘Game Over’, सारे एग्जिट पोल्स तो यही कहानी बयां कर रहे हैं….