UP Nikay Chunav result live updates- उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजें आने शुरु हो गए हैं. सुबह 8 बजे से गिनती प्रारंभ हो गई है. 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की मतगणना शुरु हो गई है. रुझान आने शुरू हो गए हैं और इसके कुछ समय बाद चुनावी नतीजे धीरे-धीरे स्पष्ट होते जाएंगे. ध्यान देने वाली बात है कि यूपी निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण में 37 जिलों में 52 फीसदी जबकि दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 फीसदी वोटिंग देखने को मिली थी. कहा जा रहा है कि निकाय चुनाव ही लोकसभा चुनाव 2024 की स्थिति तय करेगा. ऐसे में किसका दबदबा होगा, यह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा.
UP Nikay Chunav result
- Update: कौशांबी में आम आदमी पार्टी ने सराय अकील से नगरपंचायत अध्यक्ष की सीट जीत ली है. यहां पर नगर पंचायत सराय अकील के वार्ड नंबर 6 पर आम आदमी पार्टी के रोशन लाल ने 420 वोटों से जीत दर्ज की है.
- यूपी में मेयर सीट को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. सभी 17 सीटों पर बीजेपी लीड कर रही है. इनमें दो सीटों-झांसी और अयोध्या सीट वह जीत चुकी है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने 199 सीटों में से 99 पर बढ़त बनाई हुई है. सपा और निर्दलीय में टक्कर चल रही है. सपा 37 सीटों तो निर्दलीय 39 सीटों पर लीड कर रहे हैं. इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी 544 सीटों में से 181 सीटों पर बीजेपी लीड कर रही है, जबकि निर्दलीय 159 सीटों और सपा 76 सीटों पर आगे है.
- गाजियाबाद में साहिबाबाद शालीमार गार्डन वार्ड नंबर 37 से रवि भाटी को 3245 वोटों से जीत मिली है. इसके अलावा गाजियाबाद के बागू क्रिश्चयन नगर, बिहारी पुरा, सुदामा पुरी, नासिरपुर, दीनदयालपुरी, चरण सिंह कालोनी, साहिबाबाद, गगनबिहार, कालका गढी , जटवाडा, अर्थला, नेहरू नगर द्वितीय से भी भाजपा उम्मीदवारों ने पार्षद के रूप में जीत दर्ज की है.
- यूपी के नगर निगमों में बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. वह झांसी और अयोध्या की सीट पर पहले ही कब्जा कर चुकी है. वहीं वह सभी 15 सीटों पर लीड कर रही है. अयोध्या में गिरीशपति त्रिपाठी तो झांसी में बिहारी लाल आर्य ने अपनी जीत दर्ज करा ली है.
- झांसी के बाद अब अयोध्या नगर निगम में महापौर पद पर भी बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. यूपी बीजेपी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उसने ट्वीट किया कि अयोध्या नगर निगम में महापौर पद पर श्री गिरीशपति त्रिपाठी के विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हम आपके यशस्वी कार्यकाल की कामना करते हैं.
- मैनपुरी की किसनी नगर पंचायत में सपा का कब्जा, रामवती ने बीजेपी प्रत्याशी रीता शाक्य को 1138 मतों से हराया
- मैनपुरी की कुसमरा नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी गायत्री देवी सिसोदिया 1320 मतों से विजयी. उन्होंने सपा के संजय गुप्ता को हराया
- झांसी की मेयर सीट पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. वैसे बीजेपी मेयर, पलिका अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष की सभी सीटों पर सबसे आगे हैं. वहीं यूपी की नगर पालिका और पंचायतों में निर्दलियों ने सपा को पछाड़ दिया है, जबकि बसपा और कांग्रेस तो अब फाइट में बहुत पीछे हो गई हैं. पालिका में निर्दलीय 46 सीटों जबकि सपा 36 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बसपा 23 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. इसी तरह पंचायत में निर्दलीय 134 सीटों पर बढ़ बनाए हुए हैं, जबकि सपा 72, बीएसपी 37 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है.
- यूपी निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे खराब दिख रहा है. वह अब तक मेयर सीट पर सभी पार्टियों ने पीछे चल रही है. वहीं वह नगर पंचायत की 3 और नगर पालिका की 5 सीटों पर आगे है.
- फर्रुखाबाद के संकिसा बसंतपुर मतगणना स्थल पर बीजेपी और सपा समर्थकों में नोकझोक के बाद मारपीट हो गई. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए. बीजेपी सांसद के भतीजे को एसपी ने जमकर फटकार लगाई.
- यूपी निकाय चुनाव परिणाम का अब तक का अपडेट
- संतकबीरनगर जिले (UP Nikay Chunav Result) में खलीलाबाद नगर पालिका मतगणना वार्ड में बूथ मे कैंडिडेट्स ने हंगामा किया. पुलिस ने बल प्रयोग कर हंगामा करने वालों को मौके से खड़े दिया.
- शामली के नवीन मंडी मतगणना स्थल में बिना अनुमति प्रवेश करने पर दो युवक हिरासत में लिए गए.
- प्रयागराज में 81 वार्ड नंबर की महिला प्रत्याशी ने वोटिंग मशीन के सील टूटने का आरोप लगाया.
- यूपी में समाजवादी पार्टी ने अपने प्रभाव वाली सीट इटावा पर बढ़त बरकरार रखी हुई है. यहां की इटावा, भरथना और जसवंत नगर की नगर पालिका अध्यक्ष की सीट पर सपा सबसे आगे चल रही है.
- यूपी नगर पालिका और पंचायत में अध्यक्ष पदों पर BJP सबसे आगे है. बीजेपी नगर पालिका की 99 सीटों और नगर पंचायत की 90 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं दूसरे नंबर सपा है लेकिन निर्दलीय उसे टक्कर दे रहे हैं. यहां पालिका में सपा 39 तो निर्दलीय 37 सीटों पर आगे हैं. इसी तरह पंचायतों में सपा 46 सीटों और निर्दलीय 66 सीटों पर आगे चल रहे है.
-
Nikay Chunav Parinam
यूपी नगर पंचायत अध्यक्ष की 544 सीटों में से 86 सीटों पर बीजेपी, 40 पर एसपी और 14 पर बीएसपी के अलावा 66 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.
- नगर पालिका की 34 सीटों पर बीजेपी आगे है, जबकि 13 सीटों पर सपा आगे है. वहीं एक पर कांग्रेस और 6 पर बसपा आगे है. 13 सीटों पर अन्य आगे है.
- कानपुर के नवीन गल्ला मंडी मतगणना स्थल के बाहर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद की और गाड़ी सीज कर दिया है.
- बीजेपी अभी गोरखपुर, झांसी, अयोध्या, लखनऊ समेत 12 नगर निगम सीटों पर आगे है.
- उत्तर प्रदेश की 17 नगर निगमों के शुरुआती रुझान में बीजेपी 12, सपा 1 और बसपा 2 सीटों पर आगे है. वहीं नगर पालिका की 10 सीटों पर बीजेपी आगे है, जबकि एक पर सपा आगे है. नगर पंचायत में बीजेपी 12, सपा 6 और बसपा 2 सीटों पर आगे है.
नगर निकाय चुनाव रिजल्ट
शुरुआती रुझान में नगर निगम (UP Nikay Chunav Result) की 7 सीटों पर बीजेपी आगे है. वहीं नगर पालिका की 2 सीटों पर भी बीजेपी आगे है. नगर पंचायत की 7 पर बीजेपी और नगर पंचायत की 3 सीटों पर सपा आगे है.
- वोटों की गिनती शुरू होते ही वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि बीजेपी सभी 17 नगर निगम जीतेगी, जनता विकास चाहती है, विकास सिर्फ बीजेपी सरकार कर सकती है, विपक्ष सिर्फ गाल बजा सकता है,विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं.
- वोटों की गिनती शुरू हुई.
ALSO READ: Karnataka result: कर्नाटक की 10 सबसे हाईप्रोफ़ाइल सीटों का हाल.