लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के वर्धा से बीजेपी सांसद रामदास तडस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। लगातार दो बार अपने विरोधियों को हराकर संसद पहुंचे बीजेपी नेता रामदास तडस को अपनी ही बहू पूजा तडस के गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, पूजा तडस ने अपने 17 महीने के बेटे के साथ शिवसेना-यूबीटी की उपनेता सुषमा अंधारे के साथ गुरुवार को मीडिया से बात की। उन्होंने अपने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है। साथ ही, इस काम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समर्थन मांगा है। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूजा तडस भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं।
और पढ़ें: विधानसभा में जूतों की माला…लोकसभा में चप्पलों की माला, इस नेता का प्रचार का अलग है अंदाज
पूजा तडस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बीजेपी नेता की बहू पूजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तडस परिवार पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया। सांसद और प्रत्याशी रामदास तड़स और उनके बेटे पंकज ने पूरे तडस परिवार को घेरते हुए कहा कि मेरे बच्चे का पिता कौन है, इसका पता लगाने के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, ‘20 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्धा आ रहे हैं। मैं उनसे मिलकर देश की बेटी के तौर पर न्याय की गुहार लगाना चाहूंगी। मुझे तडस परिवार के एक फ्लैट तक सीमित कर दिया गया था और शारीरिक रूप से एक वस्तु के रूप में इस्तेमाल किया गया था। जब मैंने बेटे को जन्म दिया तो मेरे ससुर और पति ने मुझे अस्वीकार कर दिया। बच्चे का पितृत्व साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट कराने को कहा गया।’
पूजा तडस ने आगे कहा, ”मैं अपने बच्चे के डीएनए परीक्षण के नाम पर इस तरह के दुर्व्यवहार, अपमान और अन्य प्रकार के उत्पीड़न से गुजर रही हूं… अगर एक सांसद के रूप में रामदास तडस अपनी ही बहू को न्याय नहीं दे सकते, तो वह समाज के लोगों के लिए क्या न्याय देंगे? मैं चाहती हूं कि मेरी मदद के लिए प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें।’
इसके अलावा पूजा ने दावा किया कि उन्हें अपने पति पंकज तडस को बलात्कार के आरोप से बचाने के लिए लगभग तीन साल पहले कथित तौर पर उससे शादी करने के लिए मजबूर किया गया था। इसके बाद उन्हें प्रताड़ित किया गया और लोहे की रॉड से पीटा गया। जिस फ्लैट में वह रहती थी, वहां से भी उन्हें निकाल दिया गया और कई बार खाना भी नहीं दिया गया।
बीजेपी सांसद ने आरोपों को नाकारा
सांसद रामदास तडस ने बहू के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे बिल्कुल निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि पूजा और उसके बेटे पंकज की शादी के बाद वे छह महीने तक साथ रहे। पूजा मेरे घर पर रहने आ गई। दोनों के बीच झगड़े होने लगे। अब चुनाव आ गया है तो आरोप लगा रही है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, बीजेपी सांसद के बेटे पंकज तडस ने आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा इस मामले से जुड़े आधा दर्जन मामले पुलिस और कोर्ट में लंबित हैं। जिसमें तलाक का मामला भी शामिल है।