भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर कर्नाटक जाएंगे. उनके कार्यक्रम के मुताबिक वो 19 से लेकर 21 फरवरी तक कर्नाटक में रहेंगे. इस दौरान वह उडुपी (Udupi) और बेलूर (Belur) में जनता को भी संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर कर्नाटक जाएंगे. नड्डा अपनी यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलुरु भी जाएंगे. वह चिक्कमंगलुरु में एक बाइक रैली में भी हिस्सा लेंगे.
ALSO READ: यूपी में BJP-सहयोगी पार्टियों में सीट बंटवारा होना तय, JP Nadda ने किया बड़ी जीत का दावा
श्रृंगेरी मठ का करेंगे दौरा
भाजपा अध्यक्ष अपनी यात्रा के दौरान श्रृंगेरी मठ भी जाएंगे और वहां एक रात बिताएंगे. नड्डा का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी पर श्रृंगेरी मठ को विभाजित करने वाले ब्राह्मण समुदाय से संबंधित होने का आरोप लगाया है.
अगर आपको मालूम होगा तो ये बात जरूर जानते होंगे कि सबसे पवित्र और सबसे महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थ केंद्रों में से एक श्रृंगेरी आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार पीठों (केंद्रों) में से एक है. कर्नाटक यात्रा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हासन में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
आने वाले चुनाव की तैयारियों का करेंगे आकलन
कर्नाटक में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में नड्डा चुनाव कि तैयारियों को लेकर राज्य में पार्टी के शीर्ष अधिकारीयों से एक अहम बैठक करने वाले हैं. कर्नाटक लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है और यह दक्षिण भारत में बीजेपी का एकमात्र बड़ा गढ़ है. मालूम हो कि कर्नाटक विधानसभा का चुनाव इस वर्ष अप्रैल-मई माह के दौरान होने की संभावना है.