कर्नाटक में महाराष्ट्र के ट्रकों पर हुआ हमला
हाल ही में महाराष्ट्र और कर्नाटक से जुड़ा एक मामला सामने आया है. दरअसल, कर्नाटक में महाराष्ट्र के नंबर प्लेट वाले ट्रकों को देखते ही उन हमला कर रहे हैं साथ ही इन इन ट्रकों पथराव किया जा रहा है और इसकी वजह सीमा विवाद (Maharashtra Karnataka Border Dispute) है.
जानिए क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के नंबर प्लेट देखकर उन पर हमला करने वाले लोग कन्नड़ ग्रुप कर्नाटक रक्षण वेदिके के हैं. इस समूह के लोग महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम से नाराज थे जिसके चलते अब उनका प्रदर्शन काफी उग्र हो गया है और प्रदर्शन विवादित क्षेत्र बेलगावी के ही बागेवाड़ी में हुई थी. दरअसल, बेलगावी विवाद को लेकर महाराष्ट्र के ही दो मंत्री बेलगावी के 850 गावों से बातचीत के लिए जाने वाले थे. अब इन दोनों ही मंत्रियों ने अपने दौरे को कैंसिल कर दिया था. महाराष्ट्र के एक मंत्री शंभूराज देसाई ने बताया है कि उनके मंत्रियों के दौरों की जानकारी कर्नाटक सरकार को दी गई थी. कर्नाटक सरकार ने कहा था कि उनके मंत्रियों के आने से आपकी राज्य की कानून व्यवस्था खराब हो सकती है लेकिन दौरे को रद्द नहीं किया जा सकता है.
सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है मामला
महाराष्ट्र सरकार ने सीमा विवाद (Maharashtra Karnataka Border Row) के निपटारे के लिए एक समन्वय समिति बनाई थी, इसमें दोनों दौरे पर जाने वाले मंत्री शामिल हैं. महाराष्ट्र का दावा है कि मराठी भाषी क्षेत्र होने के नाते बेलगावी उसके अंतर्गत आता है जबकि कर्नाटक इसे अपना बताता है. दोनों राज्यों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक जा चुकी है और मामला वहा पेंडिंग है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने की घटना की आलोचना
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी घटनाओं की आलोचना की है. हालांकि हिंसक प्रदर्शन करने वाले लोगों पर कर्नाटक पुलिस ने कार्रवाई की है. इस घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं से वैमनस्य पैदा हो रहा है.