उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सहयोगी दलों यानी कि अपना दल और निषाद पार्टी के बीच सीट पर होने वाले बंटवारा को करीब करीब तय कर लिया गया है। अब तक की बातचीत के बेस पर अपना दल को 17 सीटें मिल सकती है जिनमें 15 को तय भी किया जा चुका है। निषाद पार्टी को 10-12 सीटें देने की बात की गयी है और एक सीट विधान परिषद में भी दी जा सकती है। वहीं जहां तक सीटों पर अंतिम फैसले की बात की जाए तो इससे पहले ही अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल इसके साथ ही संजय निषाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ आए और दावा किया कि बड़े बहुमत के साथ सरकार बनेगी।
सहयोगी दलों के साथ लंबी बैठक से क्या निकला?
बीते बुधवार को नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह साथ ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लंबी बैठक का आयोजन किया गया जो कि अपना दल और निषाद पार्टी के साथ की गयी। सीटों के बंटवारे पर चर्चा की गयी विधान परिषद को लेकर भी विचार मंथन शुरू हो गया। सहयोगी दल हर मुद्दे पर अभी से स्थिति स्पष्ट करना चाहते थे। खैर आखिरी फैसला अभी बाकी है पर अगले एक-दो दिन में ये भी कर लिया जाएगा।
सहयोगियों को कितनी सीटें मिल सकती हैं?
सूत्रों के अनुसार, अपना दल की ओर से कम से कम 20 सीटों की मांग की गई थी लेकिन संभवत: उसे 17 तक सीमित कर लिया जाएगा। सरकार बनने की स्थिति और अपना दल विधायकों की संख्या के आधार पर दो मंत्री पद की भी मांग की गई। अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन इस पर बातचीत का आश्वासन है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष 15 सीटें चाहते थे, लेकिन उन्हें अधिकतम 12 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।
नड्डा ने गिनाई उपलब्धियां
लंबी बैठक के बाद सामूहिक फोटो भी निकाला गया और फिर नड्डा के साथ दोनों पार्टी के नेताओं ने आकर पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी के कामकाज की तारीफ की। नड्डा ने गरीब कल्याण से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और माफिया राज के खात्मे की बात गिनाई।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस दौरान कहा कि बीजेपी यूपी में अपने साथियों के साथ चुनाव में उतर रही है। हम सब लोकसभा चुनाव में भी साथ उतरे थे और अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर उतरेंगे। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने एक नई छलांग लगाई है प्रदेश के विकास में और विकास को गति दी है। कनेक्टिविटी के क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में मोदी जी के आशीर्वाद से योगी जी के द्वारा बहुत काम किया गया है।
जेपी नड्डा ने कहा- पलायन पर लगी रोक
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि यूपी में पांच साल पहले पलायन होता था, गुंडागर्दी थी, अपहरण होते थ। माफिया सरकार के सहयोग से पनप रहे थे। बीजेपी के पिछले पांच साल की सरकार में ये सब चीजें खत्म हुई हैं। आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है।
शाह बोले- प्रचंड बहुमत से बनाएंगे सरकार
चार-पांच दिनों से लगातार मिटिंग कर रहे अमित शाह ने भी ट्वीट किया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से राजग सरकार बनने जा रही है।
विकास और सामाजिक न्याय के बीच का अलायंस
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मेरा यह मानना है कि बीजेपी के साथ अपना दल और निषाद पार्टी का यह गठबंधन विकास और सामाजिक न्याय के बीच का अलायंस है।
इस बार भी दोहराएंगे जीत
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भी इस दौरान अपनी बात रखी और कहा कि वह भाजपा के साथ 2019 में आए थे और जीत मिली थी, अभी भी जीत दोहराएंगे। मैं बीजेपी को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने मत्स्य मंत्रालय को अलग किया साथ ही गरीबी की मार झेल रहे मछुआरा समाज के लिए फ्री बीमा की सहूलियत दी।