दो महीने पहले यूपी के चंदौसी में खबर आई थी कि बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला किया गया, लेकिन अब वो खबर झूठी साबित हुई है। जानलेवा हमले की ये पूरी कहानी खुद बीजेपी नेता ने ही गढ़ी थी ताकि वो अपने जेल गए तीनों लेख लोगों को पुलिस केस में फंसा सके। को जेल भेज सके। लेकिन अब यूपी के संभल में बीजेपी नेता प्रेमपाल को पड़ोसी को फर्जी हत्या के मामले में फंसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले में खुलासा किया कि प्रेमपाल ने पड़ोसी पर गोली चलवाने का झूठा आरोप लगाया था। पुलिस ने बीजेपी नेता समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बीजेपी नेता संभल में एससी/एसटी मोर्चा के नगर अध्यक्ष के पद पर है।
और पढ़ें: गजब! ये पूर्व बीजेपी विधायक निकला देश का सबसे गरीब उम्मीदवार, अकाउंट में हैं सिर्फ 1000 रुपये
ये है पूरा मामला
27 जुलाई की रात 10 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि लोधियान निवासी भाजपा नेता किशनलाल पुत्र प्रेमपाल को सैनिक चौराहे पर गोली मार दी गई है। सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद नेता को मुरादाबाद स्थित कॉसमॉस अस्पताल लाया गया। इसके बाद लोधियान निवासी दिलीप, हेमंत और श्यामलाल को हमले में दोषी पाए जाने के बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। पुलिस को प्रेमपाल की थ्योरी पर संदेह था। पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस को सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोई जानकारी नहीं मिली।
यूपी में संभल ज़िले के एक बीजेपी नेता प्रेमपाल ने आमिर अली और शराफत नाम के कंपाउंडर्स से अपनी कमर में चीरा लगवाया और उस घाव के अंदर एक गोली ट्रांसप्लांट करा ली।
उसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसी दिलीप, हेमंत और श्यामलाल पर आरोप लगाया कि इन लोगों ने उन्हें गोली मारी है।
FIR हुई और… pic.twitter.com/GN36XkhIGa
— Samiratmaj Mishra (@SamiratmajM) September 7, 2024
पुलिस ने दिया बयान
पुलिस के अनुसार मामले की जांच के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। साथ ही इस मामले में सर्विलांस सेल चौबीसों घंटे सक्रिय है। पुलिस के अनुसार, प्रेमपाल ने जमीन हड़पने के लिए खुद पर हमले की कहानी गढ़ी। इस मामले में उसने अपने दो अन्य दोस्तों राहुल और जयवीर की मदद ली। इन दोनों की मदद से बीजेपी नेता ने अपनी पीठ पर चिरा लगाकर गोली डलवाई और उस पर गोली का निशान बनवाया। ताकि हमला वास्तविक लगे। बताया जा रहा है कि मुख्य साजिशकर्ता प्रेमपाल और राहुल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गोली लगाने वाले दो कंपाउंडर आमिर और शराफत को भी हिरासत में लिया गया है। जयवीर की तलाश की जा रही है।
वहीं, जेल में बंद तीनों लोगों के खिलाफ साक्ष्य न मिलने पर कानून के तहत कोर्ट में रिपोर्ट भेज दी गई है।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो सर्जिकल ब्लेड, एक सर्जिकल कैंची, एक तमंचा और एक कारतूस का खोल बरामद किया है।