आम आदमी पार्टी इन दिनों मुश्किलों से घिरी हुई है। पार्टी पर महिलाओं से बदसलूकी करने का आरोप लग रहा है और इन सबके पीछे की वजह हैं अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार। दरअसल, आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार (Kejriwal’s PA Bibhav Kumar) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वह सीएम केजरीवाल के घर गईं तो बिभव ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। इस मामले में बिभव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं बिभव ने इस मामले में शुक्रवार शाम को क्रॉस शिकायत दर्ज कराई। इस बीच आप ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया। आइए जानते हैं अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के बारे में विस्तार से।
और पढ़ें: स्वाति मालीवाल की FIR के बाद एक्शन में आयी दिल्ली पुलिस, 10 टीमें विभव की तलाश में जुटीं
कौन हैं बिभव कुमार
बिभव कुमार बिहार के सासाराम में रहते हैं। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है। 17 फरवरी 2015 को उन्हें अरविंद केजरीवाल का निजी सचिव नियुक्त किया गया। वह अन्ना आंदोलन से पहले से अरविंद केजरीवाल के खास रहे हैं। केजरीवाल के लिए वह कितने खास हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया और जेल भेजा गया, उस समय सिर्फ छह लोग ही अरविंद केजरीवाल से मिल पाए थे। उनमें से एक थे बिभव कुमार।
विवादों से रहा है पुराना नाता
अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार का विवादों से गहरा नाता रहा है। हाल ही में दिल्ली विजिलेंस विभाग ने 2007 के एक मामले में कार्रवाई करते हुए बिभव कुमार को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया था। आपको बता दें कि केजरीवाल के पीए बिभव कुमार से ईडी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं के मामले में भी पूछताछ कर चुकी है।
ये है पूरा मामला
अब स्वाति मालीवाल मामले की बात करें तो आप सांसद संजय सिंह ने पूरे मामले को विस्तार से बताते हुए कहा कि सोमवार को स्वाति मालीवाल सीएम केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंची थीं और ड्राइंग रूम में बैठी थीं। उसी समय अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार वहां आए और स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और अभद्र व्यवहार करने लगे। जिसके बाद स्वाति मालीवाल ने 112 पर कॉल कर दिल्ली पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद ही दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को आधी रात को एम्स ले गई, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई। स्वाति मालीवाल ने बिभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज कराई। इतना ही नहीं, इसके बाद वह आज सीएम हाउस भी गई और घटना का सीन रीक्रिएट किया।
और पढ़ें: न गाड़ी, न कोई जमीन, 5 साल में 51 लाख रुपये बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति