Top 5 Best Tea in the world – भारत में चाय में पीना खूब पसंद किया जाता है क्योंकि आप किसी का घर भी जाएँ लोग चाय जरुर ऑफर करते हैं. वहीं भारत में अधिकतर लोगों को सुबह चाय से होती है. वहीं चाय के दोस्ती-रिश्ते और ऑफिस के साथियों के साथ भी खास रिश्ता बनाने में कारगर साबित होती है. एक चाय की कीमत 10 से शुरू होकर 2-3 हजार रूपये तक है और 2-3 हजार रूपये कीमत भी लाखों में हैं और ये चाय पीने में सबसे बेहतरीन है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको दुनिया की 5 सबसे बेहतरीन चाय के बताने जा रहे हैं.
Also Read- क्या कॉफी से दूर हो सकती है डायबिटीज?.
दा-होंग पाओ चाय
दुनिया की बेहतरीन चाय में सबसे पहला नाम दा-होंग पाओ चाय दा-होंग-पाओ-टी का है. यह चाय में चीन के फुजियान प्रांत के वुई पहाड़ों में उगती है. ये चाय इतनी बेहतरीन है कि इस बात की अंदाजा इस ची की कीमत से लगाया जा सकता है. इस चाय की कीमत करीब 1.2 मिलियन डॉलर (9 करोड़ रु ये अधिक) प्रति किलोग्राम है.
पांडा-डंग टी – Top 5 Best Tea in the world
दूसरी बेहतरीन चायकी लिस्ट में पांडा-डंग टी है. ये भी चीन में उगती है और इस चाय की खेती के लिए पांडा भालू के गोबर का इस्तेमाल होता है. ये बतौर उर्वरक इस्तेमाल होता है. रिपोर्ट के अनुसार पांडा का गोबर हाई एंटीऑक्सीडेंट से लैस होता है. इस एक किलो चाय की कीमत करीब 70,000 डॉलर या 57 लाख रु है.
येलो गोल्ड टी बड्स
तीसरी सबसे बेहतरीन और महंगी चाय लिस्ट में येलो गोल्ड टी बड्स का नाम है. ये चाय सिंगापुर की है. जब इसकी खेती होती है तो उस दौरान इसकी पत्तियों को साल में केवल एक ही बार काटने की प्रोसेस की जाती है. इसकी कटाई भी बहुत स्पेशल तरीके से होती है. वो इसलिए कि उस काम में सोने की कैंची का इस्तेमाल किया जाता है. वहीँ सी चाय की पत्तियों पर भी 24 कैरेट गोल्ड फ्लेक्स को छिड़का जाता है. इसकी कीमत करीब 7,800 डॉलर या 6 लाख रु से अधिक प्रति किलो है.
सिल्वर टिप्स इम्पीरियल टी
चौथी सबसे महंगी चाय भारत की है और इस चाय का नाम सिल्वर टिप्स इम्पीरियल टी है. वहीं इस चाय को भी बेहतरीन चाय की लिस्ट में शामिल किया गया है क्योंकि इस इस चाय की कीम्य्त लाखों में है. एक रिपोर्ट के अनुसार. इसकी कीमत एक नीलामी के दौरान 1,850 डॉलर या 1,50,724 रुपये लगी थी. ये इसकी प्रति किलो का रेट था.
ग्योकुरो चाय – Top 5 Best Tea in the world
वहीं लिस्ट में आखिरी नंबर है ग्योकुरो चाय का है. ये जापान की चाय है और इस चाय को उच्चतम ग्रेड की ग्रीन-टी होती है. इसकी कीमत 650 डॉलर या 52,960 रुपये प्रति किलो है.
Also Read- सुबह के नाश्ते में बनाएं ये खास Recipes ….जो रखे आपके स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल!.