सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है और ये विडियो ऑपरेशन थियेटर का है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला ऑपरेशन के दौरान वायलिन बजा रही है और इस वजह से ही ये विडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, जहाँ ऑपरेशन थियेटर का माहौल बहुत शांत होता हैं और वहां पर कई सारे डॉक्टर मिलकर एक मरीज का ऑपरेशन करते हैं तो वहीं इस दौरान मरीज बेहोश रहता हैं ताकि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर्स को कोई परेशानी न हो लेकिन जो विडियो सोशल मीडिया पर आया उसमें एक मरीज अपनी ब्रेन सर्जरी के दौरान वायलिन बजाती नजर आ रही हैं और इसके पीछे की वजह से बड़ी रोचक है.
Also Read-Top 5 Punjabi Wrestlers: पंजाब के वे पहलवान जिन्होंने WWE में किया भारत का नाम रोशन.
ब्रेन सर्जरी के दौरान वॉयलिन बजा रही थी महिला
जो वीडियो सामने आया है उसमें एक बुजुर्ग महिला अपने ब्रेन के ऑपरेशन के दौरान बिल्कुल होश में हैं और वायलिन बजा रही हैं. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ऑपरेशन थियेटर के अंदर सारे इक्विपेंट के साथ डॉक्टर्स इस बुजुर्ग महिला की ब्रेन सर्जरी कर रही है और इस दौरान महिला बेखौफ होकर वायलिन बजा रही होती है. महिला पूरी तरह से वायलिन की म्यूजिक में डूबी नजर आ रही हैं और डॉक्टर्स अपना काम कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, ये विडियो इजरायल के दूसरे प्रमुख शहर तेल अवीव के सौरास्की मेडिकल सेंटर का है. जहाँ नाओमी नाम की एक महिला की ब्रेन सर्जरी की गई, जो पेशेवर वॉयलिन वादक थीं. ये महिला 20 साल से वॉयलिन नहीं बजा पा रही थी क्योंकि उनके हाथ में ऐसा ट्यूमर था, जिसके कारण वे अपने हाथ उस पोजीशन में नहीं रख पाती थीं, जिससे वॉयलिन बजा सकें.
वहीं डॉक्टरों को उनके हाथ के ट्यूमर को ठीक करने के लिए उन्हें दिमाग की सर्जरी करी और इसके लिए उन्होंने नाओमी से वॉयलिन बजाने के लिए कहा और उनके दिमाग में हलचल वाली जगह पर इलेक्ट्रोड्स के साथ पेसमेकर इम्प्लांट कर दिया. डॉक्टरों की टीम ने नाओमी के हाथ का ट्यूमर सफलतापूर्वक हटा दिया और उन्हें नई जिंदगी मिली.
ऑपरेशन के दौरान महिला को नहीं हुआ दर्द
वहीं सर्जरी के दौरान उन्हें जरा भी दर्द नहीं हुआ और यह अहसास नहीं हुआ कि उनके दिमाग का ऑपरेशन चल रहा है. न्यूरोसर्जरी विभाग के डायरेक्टर प्रोफेसर यित्जहाक फ्राइड कहते हैं कि ऑप्टिमल लोकेशन पर इलेट्रोड्स लगाने के लिए मेडिकल टीम को नाओमी के हाथ की वह पोजीशन चाहिए थी, जैसे वे वॉयलिन बजाती हैं और इस वजह से उन्हें सर्जरी के दौरान इस महिला से वॉयलिन बजाने को कहा गया.
वहीं सोशल मीडिया के वायरल हो रहे इस विडियो को अभी तक कई लाख लोग देख चुके हैं और साथ ही कमेंट और लाइक कर रहे हैं.
Also Read- कल्याणी ठाकुर चरल: बांग्ला दलित साहित्य में दलितों की स्थिति को उकेरने वाली ‘पहली’ महिला