दोस्तों, भारत में WWE का एक अलग ही फैन बेस है. जिसका कारण है WWE के सुपर स्टार रेसलर्स… लेकिन भारत में WWE के केवल फैन ही नहीं सुपर स्टार भी है. जिन्होंने अपने रेसलिंग से पूरी दुनिया में धूम मचाई है. आज हम अपने लेख से आपको ऐसे पांच रेसलर्स के बारे में बतायेंगे, जिन्होंने रेसलिंग में भारत का नाम रौशन किया है. हम सब जानते है कि जब बात रेसलिंग की आती है तो पंजाबी और जाटों का नाम सबसे पहले लिया जाता है. आज तक आपने पंजाबी सिंगर, डांसर, हीरो देखे होने. आज हम आपको पांच ऐसे पंजाबी रेसलर्स के बारे में बतायेंगे जिन्होंने WWE में धमाल मचाने है. जिनके ऊपर WWE पूरी दुनिया की आंखे होती है.
और पढ़ें : जानिए कैसे एक किसान का बेटा बना विश्व का पहला सिख फैशन इंफ्लुएंसर
WWE में धमाल मचाने वाले टॉप 5 पंजाबी रेसलर्स
महाबली खली
द ग्रेट खली के नाम से जाने जाने वाले पंजाबी रेसलर्स का असली नाम दलीप सिंह राणा है. जो पेशेवर रेसलर्स होने के साथ साथ एक्टर भी है. महाबली खली अपने कुश्ती में करियर शुरू करने से पहले पंजाब पुलिस में थे. इन्होने 4 हॉलीवुड और 2 बॉलीवुड फिल्मों के साथ कई टीवी शोज़ में भी काम किया है. यह एक गरीब परिवार से आते है, इन्होने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति की वजह से पत्थर तोड़ने जैसे काम भी किया है. यह एक्रोमेगाली नामक बीमारी से ग्रस्त है, जिनकी वजहसे इतने शरीर की लम्बाई काफी बढ़ गयी है. WWE में इन्हें द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है. इनकी वजह से WWE में भारत की छवि उभर कर आई है.
टाइगर अली सिंह
WWE में टाइगर अली सिंह के नाम से जाने जाने वाले पंजाबी रेसलर्स का असली नाम गुरजीत सिंह हंस है, जो पेशेवर पहलवान टाइगर जीत सिंह के बेटे है. जिनका जन्म 1971 को कनाडा में हुआ था. यह अपने अजीबो गरीब नामो से जाने जाते है टाइगर अली सिंह, टाइगर जीत सिंह जूनियर और मिल्क हंस. इन्होने WWE में अपने करियर की शुरुवात नवम्बर 1992 में की थी. इन्होने WWE में प्रवेश टाइगर जीत सिंह जूनियर के तौर पर किया था. जिसके बाद पूरी दुनिया में इन्हिने भारतीय पंजाबी रेसलर्स के तौर पर जाना जाने लगा. WWE में इनकी अलग से फैन बेस बन गयी थी. इनको अपने wwe करियर में दिसम्बर 2001 में तीसरी बार चोट लगी थी जिससे ठीक होने में 5 साल लग गए थे. इन्होने कुश्ती से 2014 में संन्यास ले लिया था.
युवराज सिंह देशी
WWE में जिंदर मेहर के नाम से जाने वाले रेसलर्स का असली नाम युवराज सिंह देशी है. इनका जन्म 19 जुलाई 1986 में हुआ, यह पंजाबी पहलवान गामा सिंह के भतीजे है. इन्होने 13 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन को भी हराया है, जो इनके कुश्ती करियर में सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई में से एक है. इन्होने WWE में भारत के रेसलर्स की शान को ओर बढ़ा दिया था. जब इन्हें कुश्ती में उतरा गया था तो इनको जिंदर मेहर नाम दिया गया था. वैसे तो जिंदर मेहर के पास कनाडा की नागरिकता है लेकिन वह खुद को भारत का पंजाबी मानते है , भारत को अपनी मातृभूमि कहते है.
महाबली शेरा
WWE में रिंग किंग के नाम से जाने वाले रेसलर्स का असली नाम अमनसिंह प्रीत रंधावा है, यह एक WWE के पेशेवर पहलवान है. इनका जन्म 2 मई 1990 को फिरोजपुर, पंजाब में हुआ था. इन्होने 2011 से अपनी wwe में अपने करियर की शुरुवात की थी, जिसके बाद इन्हें नॉन स्टॉप एक्शन रेसलिंग में अपना नाम कमाया था. इन्हें काफी गुस्सेल मिजाज का माना जाता है, जिसके चलते WWE करियर में इनके काफी झगड़े भी हुए थे. 2018 में WWE में इन्होने अनुबंध भी मंजूर कर लिया था, जिससे उन्हें उसी साल मुक्ति भी मिल गयी थी.
दिलशेर शैंकी
WWE में दिलशेर शैंकी दिलशेर शैंकी के नाम से जाने वाले रेसलर्स का असली नाम गुरविंदर सिंह महोत्रा है. इनका जन्म 19 जून 1991 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था. इन्होने द ग्रेट खली को अपने अकादमी कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट के बारे में बात करते सुना था तभी फैसला कर लिया था कि उन्हें CWE में शामिल होना है. इन्होने एक बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है साथ ही WWE 2K23 में एक अन्वेषक के रूप में अपने वीडियो गेम की शुरुआत भी की.
और पढ़ें : कौन थे बूटा सिंह, जिनकी जिंदगी से प्रेरणा लेकर बनी फिल्म गद़र ?